Rajasthan NHM Recruitment 2020: कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 6310 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी, अब इस तारीख तक कर सकेंगे अप्लाई

Rajasthan NHM Recruitment 2020 इच्छुक व योग्य उम्मीदवार अब 21 सितंबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Wed, 16 Sep 2020 04:49 PM (IST) Updated:Wed, 16 Sep 2020 04:49 PM (IST)
Rajasthan NHM Recruitment 2020: कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 6310 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी, अब इस तारीख तक कर सकेंगे अप्लाई
Rajasthan NHM Recruitment 2020: कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 6310 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी, अब इस तारीख तक कर सकेंगे अप्लाई

Rajasthan NHM Recruitment 2020: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (राज्य स्वास्थ्य समिति), राजस्थान के अंतर्गत सब हेल्थ सेंटर - हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के 6310 संविदा पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार अब 21 सितंबर, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट, rajswasthya.nic.in पर एक संक्षिप्त अधिसूचना जारी की गई है। उम्मीदवार, वेबसाइट पर विजिट कर अधिसूचना देख सकते हैं।

बता दें कि पूर्व में आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 सितंबर, 2020 निर्धारित थी। जिसे विस्तारित कर अब 21 सितंबर, 2020 कर दिया गया है। इन पदों पर भर्ती के लिए 31 अगस्त, 2020 को अधिसूचना जारी की गई थी। इसके लिए 2 सितंबर, 2020 से ऑनलाइन आवेदन शुरू किया गया था। कुल 6310 रिक्तियों में 1041 पद टीएसपी और 5269 पद नॉन टीएसपी के लिए हैं।

ये है योग्यता मानदंड

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम्यूनिटी हेल्थ में बीएससी या नर्स (जीएमएम या बीएससी) या आयुर्वेद प्रैक्टिशनर (बीएएमएस) की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवारों को राजस्थान नर्सिंग काउंसिल या बोर्ड ऑफ इंडियन मेडिसीन इन राजस्थान से रजिस्टर्ड होना चाहिए। वहीं, उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में राजस्थान के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी व एमबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। साथ ही, राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी व एमबीसी वर्ग की महिलाओं को 10 साल की छूट मिलेगी। जबकि, राजस्थान राज्य के सामान्य वर्ग और ईडब्ल्यूएस वर्ग की महिलाओं को भी अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट दी मिलेगी।

चयन

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे जाएंगे।

वेतन

चयनित उम्मीदवार 25 हजार रुपये प्रति माह वेतन प्राप्त करेंगे। विस्तृत जानकारी के लिए, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं।

chat bot
आपका साथी