Railway Recruitment: पूर्व रेलवे में मेडिकल प्रैक्टिशनर और पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती, इंटरव्यू व्हाट्सऐप्प और फोन से

Railway Recruitment पूर्व रेलवे द्वारा भर्ती विज्ञापन के अनुसार सीएमपी और स्टाफ नर्स के पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है जिसकी अवधि तीन माह की होगी।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 11:01 AM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 08:01 PM (IST)
Railway Recruitment: पूर्व रेलवे में मेडिकल प्रैक्टिशनर और पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती, इंटरव्यू व्हाट्सऐप्प और फोन से
Railway Recruitment: पूर्व रेलवे में मेडिकल प्रैक्टिशनर और पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती, इंटरव्यू व्हाट्सऐप्प और फोन से

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Railway Recruitment: पूर्व रेलवे ने हावड़ा डिविजन स्थित ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल को कोविड-19 रोगियों के उपचार के लिए निर्दिष्ट किया है। इस अस्पताल में महामारी से पीड़ितों की देखभाल के लिए पूर्व रेलवे द्वारा कॉन्ट्रैक्ट मेडिकल प्रैक्टिशनर (जीडीएमओ/स्पेशलिस्ट/सुपर स्पेशलिस्ट) और नर्सिंग सुप्रींटेंडेंट (स्टाफ नर्स) के कुल 50 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इन पदों के लिए पूर्व रेलवे द्वारा व्हाट्सऐप्प या टेलीफोन के माध्यम से इंटरव्यू लिया जाएगा, जिसके लिए 2 जून 2020 तिथि निर्धारित की गयी है। आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप पर अपने आवेदन को ईमेल कर सकते हैं।

पूर्व रेलवे द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार सीएमपी और स्टाफ नर्स के पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है, जिसकी अवधि तीन माह की होगी। चयनित उम्मीदवारों को अस्पताल के कोविड आइसोलेशन वार्ड में कार्य करना होगा।

पूर्व रेलवे भर्ती 2020 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, er.indianrailways.gov.in पर उपलब्ध कराये गये ऑफिशियल नोटिस में दिये गये अप्लीकेशन फॉर्म के अनुसार अपने आवेदन को 31 मई 2020 तक दी गयी ईमेल आइडी fightcorona.howrah@gmail.com पर भेज सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन के साथ अपनी आयु और योग्यता से सम्बन्धित प्रमाण-पत्रों की स्कैन कॉपियों को भी मेल के साथ अटैच करना होगा। उम्मीदवार नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से भी ऑफिशियल नोटिफिकेशन और अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।

सीएमपी पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस/एमडी की डिग्री प्राप्त की हो और अधिकतम आयु 53/65 वर्ष हो। जबकि, नर्सिंग सुप्रींटेंडेंट (स्टाफ नर्स) पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से जीएनएम/बीएससी/एमएससी नर्सिंग उत्तीर्ण होना चाहिए और नर्स एवं मिडवाइफ के तौर पर रजिस्टर्ड प्रैक्टिशनर होना चाहिए। इस पद के लिए आयु सीमा न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गयी है।

यहां करें ऑफिशियल नोटिफिकेशन और अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड

chat bot
आपका साथी