NABARD SO Recruitment 2022: नाबार्ड में 21 पदों की भर्ती सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल के लिए, आवेदन आज से शुरू

NABARD SO Recruitment 2022 सॉफ्टवेयर प्रोफशनल्स के लिए नाबार्ड में सरकारी नौकरी का मौका। नाबार्ड ने स्पेशलिस्ट के तौर पर 21 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन (सं.01/2022-23) जारी किया है। इसके अनुसार विज्ञापित पदों के लिए संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Tue, 14 Jun 2022 12:57 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jun 2022 12:57 PM (IST)
NABARD SO Recruitment 2022: नाबार्ड में 21 पदों की भर्ती सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल के लिए, आवेदन आज से शुरू
नाबार्ड एसओ भर्ती 2022 के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट, nabard.org पर करें।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। NABARD Recruitment 2022: यदि आप नाबार्ड में सरकारी नौकरी इच्छा रखते हैं तो यह खबर आपके लिए है। राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने विभिन्न पदों की कुल 21 रिक्तियों पर स्पेशलिस्ट के तौर पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। नाबार्ड द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन (सं.01/2022-23) के अनुसार, ज्यादातर रिक्तियों सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल के लिए हैं। विज्ञापित पदों में बिजनेस एनालिस्ट, अप्लीकेशन एनालिस्ट, डाटा इंजीनियर, क्यूए इंजीनियर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, यूआइ-यूएक्स डिजाइनर, डाटाबेस एनालिस्ट-कम-डिजाइनर, आदि शामिल हैं। इन पदों के लिए संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है।

NABARD SO Recruitment 2022: आवेदन आज से शुरू

नाबार्ड स्पेशलिस्ट भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार नाबार्ड की आधिकारिक वेबसाइट, nabard.org पर कैरियर सेक्शन में दिए गए या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं। यहां उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर आवंटित पंजीकरण संख्या व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीदवार सम्बन्धित पद के लिए अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 800 रुपये के शुल्क का भी भुगतान करना होगा। एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क 80 रुपये है। आवेदन की प्रक्रिया आज, 14 जून 2022 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 30 जून 2022 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे।

नाबार्ड एसओ भर्ती 2022 विज्ञापन लिंक

नाबार्ड एसओ भर्ती 2022 आवेदन लिंक

पदों के अनुसार सैलरी (रुपये प्रतिमाह) चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर – 45 हजार सीनियर इंटरप्राइज आर्किटेक्ट – 30 हजार सोल्यूशन आर्किटेक्ट – 25 हजार डाटाबेस एनालिस्ट-कम-डिजाइनर – 15 हजार यूआइ-यूएक्स डिजाइनर – 20 हजार सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर (फुल स्टैक जावा) – 15 हजार सॉफ्टवेयर इंजीनियर (फुल स्टैक जावा) – 10 हजार बिजनेस इंटेलीजेंस रिपोर्ट डेवेलपर – 10 हजार क्यूए इंजीनियर – 15 हजार डाटा इंजीनियर – 30 हजार बीआइ इंजीनियर – 25 हजार बिजनेस एनालिस्ट्स – 15 हजार अप्लीकेशन एनालिस्ट्स - 15 हजार ईटीएल डेवेलपर्स – 15 हजार पॉवर बीआइ डेवेलपर्स – 15 हजार

chat bot
आपका साथी