MANUU Recruitment 2020: प्रोफेसर सहित अन्य पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, उम्मीदवार यहां जानें पूरी डिटेल

MANUU Recruitment 2020 मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी ( Maulana Azad National Urdu University MANUU) ने टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टॉफ के पदों पर वैकेंसी निकाली है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Wed, 29 Apr 2020 11:38 AM (IST) Updated:Wed, 29 Apr 2020 11:46 AM (IST)
MANUU Recruitment 2020: प्रोफेसर सहित अन्य पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, उम्मीदवार यहां जानें पूरी डिटेल
MANUU Recruitment 2020: प्रोफेसर सहित अन्य पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, उम्मीदवार यहां जानें पूरी डिटेल

MANUU Recruitment 2020: अगर आप टीचिंग के फील्ड में जॉब ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छा मौका है। मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी ( Maulana Azad National Urdu University, MANUU) ने विभिन्न विभागों में टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टॉफ के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके तहत कुल 52 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें 36 वैकेंसी टीचिंग के पदों पर और 16 वैकेंसी नॉन टीचिंग के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इन पदों पर इच्छुक और योग्य कैंड्डीटे्स ऑफिशियल वेबसाइट www.manuu.edu.in पर लॉग इन करके आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों पर उम्मीदवार 29 मई 2020 तक अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि पहले इन पदों पर आवेदन की लास्ट 15 अप्रैल थी, जबकि इसके पहले 23 मार्च थी। यह दूसरी बार है जब आवेदन की आखिरी तारीख को आगे बढ़ाया गया है। यूनिवर्सिटी ने यह फैसला देश भर में फैली महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से चल रहे लॉकडाउन की वजह से लिया है।  

वहीं इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम के तहत टीचिंग कैटेगिरी में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर नियुक्तियां करेगा। वहीं नॉन कैटेगिरी में डेपुटेशन बेस पर, इंटरनल ऑडिट ऑफिसर, चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके अलावा सेक्शन ऑफिसर , असिस्टेंट , एलडीसी , इंस्ट्रक्टर (पॉलीटेक्निक) , लाइब्रेरी असिस्टेंट, लाइब्रेरी अटेंडेंट (टेन्योर) के पदों पर सीधी भर्तियां की जाएंगी।  उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ने के बाद ही आवेदन करें। अगर फॉर्म में कहीं कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो उनका फॉर्म रिजेक्ट भी हो सकता है। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।  

एजुकेशन क्वालिफिकेशन:

प्रोफेसर की पोस्ट पर आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार को पोस्टग्रेजुएशन में कम से कम 55 फीसदी अंक होने चाहिए।

असिस्टेंट प्रोफेसर की पोस्ट पर आवेदन करने के लिए नेट के साथ मास्टर डिग्री में 55 फीसदी अंक होने चाहिए।

सेक्शन ऑफिसर की पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से मास्टर डिग्री में 55 फीसदी अंक होने चाहिए।  

chat bot
आपका साथी