MP High Court Recruitment 2020: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में सिविल जज के 252 पदों पर निकली भर्तियां, 22 सितंबर से करें आवेदन

MP High Court Recruitment 2020 मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (Madhya Pradesh High Court) ने सिविल जज के पद पर नियुक्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 01:00 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 01:07 PM (IST)
MP High Court Recruitment 2020: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में सिविल जज के 252 पदों पर निकली भर्तियां, 22 सितंबर से करें आवेदन
MP High Court Recruitment 2020: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में सिविल जज के 252 पदों पर निकली भर्तियां, 22 सितंबर से करें आवेदन

MP High Court Recruitment 2020: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (Madhya Pradesh High Court) ने सिविल जज के पद पर नियुक्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती सिविल जज क्लास 2 परीक्षा 2019 (Civil Judge Class 2 Entry Level Exam 2019) के आधार पर की जाएगी। एमपी हाईकोर्ट ने सिविल जज के पदों पर भर्तियां 22 सितंबर 2020 से शुरू हो रही है। आवेदन की प्रक्रिया 5 नवंबर 2020 तक चलेगी। ऐसे में जो भी कैंड्डीटे्स अप्लाई करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in पर जाकर मौजूद डिटेल्ड नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि कोर्ट इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 252 पदों पर नियुक्तियां करेगा।  

इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके पढ़ें पूरा नोटिफिकेशन 

MP High Court Recruitment 2020: इन तिथियों का रखें ध्यान

ऑनलाइन आवेदन की शुरुआती तारीख- 22 सितंबर 2020

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की लास्ट डेट: 05 नवंबर 2020

आवेदन पत्र में संशोधन - 10 नवंबर 2020 से 12 नवंबर 2020 तक

MP उच्च न्यायालय सिविल जज प्रीलिम्स परीक्षा तारीख- तारीख बाद में जारी की जाएगी

एजुकेशन क्वलािफिकेशन 

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ओर से निकाली गई सिविल जज के पदों पर होने वाली आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से लॉ में ग्रेजुएट होना चाहिए। इसके अलावा कैंड्डीटे्स को 21 से 35 साल की उम्र होनी चाहिए। 

MP High Court Recruitment 2020: ऐसे होगा सेलेक्शन 

एमपी हाई कोर्ट सिविल जज के पदों पर चयनित होने के लिए दो चरणों में आयोजित की जाएगी। इसके अनुसार प्रीलिम्स परीक्षा और मेन्स परीक्षा का आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवार ध्यान दें कि जो कैंड्डीटे्स पहले और दूसरे यानी कि प्रीलिम्स और मेन परीक्षा में सफल हो जाएंगे, उन्हें फिर इंटरव्यू में शामिल होना चाहिए। यह 50 अंकों का होगा। इसके बाद फाइनल रिजल्ट तैयार किया जाएगा। कैंड्डीटे्स अगर परीक्षा से जुड़ी और कोई डिटेल चाहते हैं तो वह ऑफिशियल पोर्टल पर मौजूद नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।  

chat bot
आपका साथी