Haryana Civil Service 2021 Exam: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने 159 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन किया जारी, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

Haryana Civil Service 2021 Exam हरियाणा लोक सेवा आयोग (Haryana Public Service Commission HPSC) ने विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत ब्लॉक डेवलपमेंट एंड पंचायत ऑफिसर सहित अन्य पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 08:08 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 08:15 PM (IST)
Haryana Civil Service 2021 Exam: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने 159 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन किया जारी, यहां पढ़ें पूरी जानकारी
Haryana Civil Service 2021 Exam: हरियाणा लोक सेवा आयोग (Haryana Public Service Commission, HPSC)

Haryana Civil Service 2021 Exam: हरियाणा लोक सेवा आयोग (Haryana Public Service Commission, HPSC) ने विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत ब्लॉक डेवलपमेंट एंड पंचायत ऑफिसर, असिस्टेंट एम्प्लॉयमेंट ऑफिसर, एक्साइज एंड टेक्सेशन ऑफिसर, डिस्ट्रिक्ट फूड एंड सप्लाइज कंट्रोलर, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, असिस्टेंट एक्साइज एंड टेक्सेशन ऑफिसर, ट्रैफिक मैनेजर सहित कुल 156 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया आज से यानी कि 3 मार्च, 2021 से शुरू हो चुकी है। वहीं इन पोस्ट पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 2 अप्रैल, 2021 है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे इस दौरान तक आवेदन कर दें। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। 

यह भी पढ़ें - UPSC Civil Services 2021: सिविल सेवा परीक्षा 2021 अधिसूचना जारी, 822 पदों के लिए 24 मार्च तक करें आवेदन

इन तिथियों का रखें ध्यान

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरुआत होने की तारीख: 3 मार्च, 2021 ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख- 2 अप्रैल 2021 प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन - मई / जून 2021 में मेंस परीक्षा का आयोजन- अगस्त 2021 में

वैकेंसी डिटेल्स

हरियाणा लोक सेवा आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस- 7, एक्साइज एंड टेक्सेशन ऑफिसर- 14, डिस्ट्रिक्ट फूड एंड सप्लाइज कंट्रोलर- 5 पोस्ट पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं असिस्टेंट रजिस्ट्रार कॉपरेटिव सोसाइटी- 1 पोस्ट, ब्लॉक डेवलपमेंट एंड पंचायत ऑफिसर- 46, टीएम- 3 पोस्ट, असिस्टेंट एम्पॉलयमेंट ऑफिसर- 21 के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। 

ऐसे होगा सेलेक्शन

हरियाणा लोक सेवा आयोग की ओर से निकाले गए विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों का चयन मुख्य लिखित में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त कुल अंकों के आधार और इंटरव्यू पर तैयार की जाने वाली मेरिट सूची के आधार पर होगा। प्रीलिम्स परीक्षा मई / जून 2021 में आयोजित किए जाने की संभावना है।उम्मीदवारों को प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को कार्ड वेबसाइट http://hpsc.gov.in/en-us/ पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा उम्मीदवार कोई भी एडमिट कार्ड डाक से नहीं भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी