कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने निकली 1120 ग्रेड 2 पदों की भर्ती, इस तारीख तक करें ऑनलाइन आवेदन, देखें अधिसूचना

कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा मंगलवार 14 दिसंबर 2021 जारी भर्ती अधिसूचना के अनुसार ग्रेड 2 के इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर (आइएमओ) के पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। इनमें 459 पद अनारक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Wed, 15 Dec 2021 12:21 PM (IST) Updated:Wed, 15 Dec 2021 12:21 PM (IST)
कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने निकली 1120 ग्रेड 2 पदों की भर्ती, इस तारीख तक करें ऑनलाइन आवेदन, देखें अधिसूचना
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 31 दिसंबर 2021 से शुरू होगी और उम्मीदवार 31 जनवरी 2022 तक अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआइसी) में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीन कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने देश भर में संचालित विभिन्न अस्पतालों एवं डिस्पेंसरी में 1120 ग्रेड 2 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। निगम द्वारा मंगलवार, 14 दिसंबर 2021 जारी भर्ती अधिसूचना के अनुसार ग्रेड 2 के इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर (आइएमओ) के पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। इनमें 459 पद अनारक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए हैं, जबकि 303 ओबीसी, 158 एससी, 88 एसटी और 112 ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।

ईएसआइसी 1120 पद भर्ती 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया

आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार कर्मचारी राज्य बीमा निगम की आधिकारिक वेबसाइट, esic.nic.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे। ईएसआइसी 1120 पद भर्ती 2021 अधिसूचना के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 31 दिसंबर 2021 से शुरू होगी और उम्मीदवार 31 जनवरी 2022 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवार 500 रुपये का शुल्क भी भरना होगा, जिसका भुगतान उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यमों से कर पाएंगे। हालांकि, एससी, एसटी, दिव्यांग, भूतपूर्व कर्मचारी, महिला और विभागीय उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये ही है।

इस लिंक से देखें ईएसआइसी 1120 पद भर्ती 2021 अधिसूचना

ईएसआइसी भर्ती 2021 विज्ञापन लिंक – हिंदी | अंग्रेजी

ईएसआइसी 1120 पद भर्ती 2021 के लिए योग्यता

ईएसआइसी द्वारा 1120 पदों के लिए भर्ती के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को भारतीय चिकित्सा परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस डिग्री प्राप्त किया होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 31 जनवरी 2022 को 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को केंद्र के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी, अधिक जानकारी और भर्ती के अन्य विवरणों के लिए ईएसआइसी भर्ती 2021 अधिसूचना देखें।

chat bot
आपका साथी