CRPF Recruitment 2020: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में इन 71 सरकारी नौकरियों के लिए इंटरव्यू से होगा सेलेक्शन

CRPF Recruitment 2020 इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार 17 अगस्त से 20 अगस्त तक और 7 सितंबर को आयोजित होने वाले इंटरव्यू में सम्मिलित हो सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 11:43 AM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 12:08 PM (IST)
CRPF Recruitment 2020: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में इन 71 सरकारी नौकरियों के लिए इंटरव्यू से होगा सेलेक्शन
CRPF Recruitment 2020: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में इन 71 सरकारी नौकरियों के लिए इंटरव्यू से होगा सेलेक्शन

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। CRPF Recruitment 2020: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा बंतालैब, जम्मू स्थित कंपोजिट हॉस्पिटल में कुल 71 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गयी है। इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन वाक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से किया जाना है। जिन पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है, उनमें स्टाफ नर्स, लैब टेक्निशियन, फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर, नर्सिंग असिस्टेंट, सफाई कर्मचारी, माइक्रोबॉयोलॉजिस्ट, असिस्टेंट माइक्रोबॉयोलॉजिस्ट और लैबोरेट्री टेक्निशियन शामिल हैं। सीआरपीएफ द्वारा इन पदों पर भर्ती के लिए दो अलग-अलग विज्ञापन जारी किये गये हैं, जिनके अनुसार वाक-इन-इंटरव्यू की तिथियां भी अलग-अलग हैं। इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार 17 अगस्त से 20 अगस्त तक और 7 सितंबर 2020 को आयोजित होने वाले इंटरव्यू में सम्मिलित हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: CRPF Recruitment 2020: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में एएसआई, हेड कॉन्सटेबल और अन्य पदों के लिए आवेदन 20 जुलाई से

17 अगस्त से 20 अगस्त तक होंगे इन पदों के लिए हो इंटरव्यू

स्टाफ नर्स – 40 पद लैब टेक्निशियन – 5 पद फार्मासिस्ट – 5 पद रेडियोग्राफर – 2 पद नर्सिंग असिस्टेंट – 10 पद सफाई कर्मचारी – 5 पद

देखें ऑफिशियल नोटफिकेशन

7 सितंबर को होंगे इन पदों के लिए हो इंटरव्यू माइक्रोबॉयोलॉजिस्ट – 1 पद असिस्टेंट माइक्रोबॉयोलॉजिस्ट – 1 पद लैबोरेट्री टेक्निशियन – 2 पद

देखें ऑफिशियल नोटफिकेशन

नियुक्ति एवं सैलरी

सीआरपीएफ द्वारा इन सभी पदों के लिए स्थायी तौर पर संविदा के आधार पर नियुक्ति की जानी है और संविदा की अवधि छह माह होगी। पदों के अनुसार दी जाने वाली सैलरी निम्नलिखित है- स्टाफ नर्स – 41,418 रुपये प्रतिमाह लैब टेक्निशियन – 29,835 रुपये प्रतिमाह फार्मासिस्ट – 34,164 रुपये प्रतिमाह रेडियोग्राफर – 29,835 रुपये प्रतिमाह नर्सिंग असिस्टेंट – 25,389 रुपये प्रतिमाह सफाई कर्मचारी – 25,389 रुपये प्रतिमाह माइक्रोबॉयोलॉजिस्ट – 85,000 रुपये प्रतिमाह असिस्टेंट माइक्रोबॉयोलॉजिस्ट – 75,000 रुपये प्रतिमाह लैबोरेट्री टेक्निशियन – 40,000 रुपये प्रतिमाह

यह भी पढ़ें: SSB Constable Notification 2020: सशस्त्र सीमा बल में 1541 कॉन्सटेबल पदों के लिए आवेदन शुरू

इंटरव्यू के लिए जरूरी बातें

वाक-इन-इंटरव्यू में सम्मिलित होने जा रहे उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें सभी डॉक्यूमेंट्स की ओरिजिनल एवं फोटोकॉपी का एक सेट साथ ले जाना होगा। साथ ही, एक प्लेन पेपर पर आवेदित पद का नाम अपने आवेदन और 5 पासपोर्ट साइज की फोटो ले जानी होगी।

chat bot
आपका साथी