BECIL Recruitment 2020: बीईसीआईएल में अकाउंटेंट और लैब असिस्टेंट के पदों पर निकली वैकेंसी, उम्मीदवार यहां जानें पूरी प्रक्रिया

BECIL Recruitment 2020 ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने एकाउंटेंट लैब असिस्टेंट रेडियोग्राफर सहित अन्य पदों पर वैकेंसी निकाली है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 01:48 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 02:55 PM (IST)
BECIL Recruitment 2020: बीईसीआईएल में अकाउंटेंट और लैब असिस्टेंट के पदों पर निकली वैकेंसी, उम्मीदवार यहां जानें पूरी प्रक्रिया
BECIL Recruitment 2020: बीईसीआईएल में अकाउंटेंट और लैब असिस्टेंट के पदों पर निकली वैकेंसी, उम्मीदवार यहां जानें पूरी प्रक्रिया

BECIL Recruitment 2020: ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड ( Broadcast Engineering Consultants India Limited, BECIL) ने एकाउंटेंट, लैब असिस्टेंट, रेडियोग्राफर, डेटा एंट्री ऑपरेटर, लिफ्टमैन,एमटीएस समेत कई अन्य पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके तहत कुल 35 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://www.becil.com/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 15 जुलाई आवेदन की लास्ट डेट है।उम्मीदवार ध्यान रखें कि एकाउंटेंट, लैब असिस्टेंट और अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे के बीच ही जमा किए जा सकेंगे।

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड के नियमानुसार निर्धारित की गई है।इसलिए कैंड्डीटे्स आवेदन करने के लिए पहले आवेदन फॉर्म के सारे नियमों को अच्छी तरह से पढ़ लें।

वैकेंसी डिटेल्स

एमटीएस- 3

जूनियर लैब टेक्नोलॉजिस्ट- 3

लिफ्टमैन- 2

डाटा एंट्री ऑपरेटर- 2

लैब असिस्टेंट- 2

अकाउंटेंट- 2

रेडियोग्राफर- 2

रिसेप्शनिस्ट- 2

ड्राइवर- 1

सुपरवाइजर- 1

अकाउंटेट एग्जीक्यूटिव- 1

कॉरपोरेट एग्जीक्यूटिव- 1

एडमिनिस्ट्रिव एग्जीक्यूटिव- 1

ये होगी फीस:

इस पोस्ट पर आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी / एसटी / दिव्यांग के उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण शुल्क 250 रुपये देना होगा।

वहीं अगर इन पदों के अलावा जॉब की बात करें तो महारत्न कंपनी और भारत के सबसे बड़े बिजली समूह एनटीपीसी लिमिटेड ने इलेक्ट्रिकल, मेकेनिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स / इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग कार्यपालक प्रशिक्षुओं के कुल 100 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही समाप्त होने जा रही है। योग्य उम्मीदवार एनटीपीसी से ऑफिशियल अप्लीकेशन पोर्टल, ntpccareers.net पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया अंतिम तिथि 06 जुलाई 2020 को समाप्त होने वाली है। इसलिए उम्मीदवार कोशिश करें कि आखिरी तारीख के पहले ही आवेदन कर दें, क्योंकि अंतिम समय में बहुत ज्यादा हड़बड़ी से अक्सर ऑफिशियल वेबसाइट पर लोड बढ़ने से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए इस बात का ध्यान रखें। 

chat bot
आपका साथी