Assam Rifles Recruitment 2021: असम राइफल्स में निकली 131 राइफलमेन और राइफलवूमेन की भर्ती, आवेदन 26 जुलाई तक

Assam Rifles Recruitment 2021 असम राइफल्स ने 131 राइफलमेन/राइफलवूमेन के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। असम राइफल्स द्वारा वेबसाइट assamrifles.gov.in पर जारी भर्ती सूचना के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया इस समय चल रही है जो कि 26 जुलाई तक जारी रहेगी।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Fri, 16 Jul 2021 03:54 PM (IST) Updated:Fri, 16 Jul 2021 04:03 PM (IST)
Assam Rifles Recruitment 2021: असम राइफल्स में निकली 131 राइफलमेन और राइफलवूमेन की भर्ती, आवेदन 26 जुलाई तक
उम्मीदवार असम राइफल्स की वेबसाइट पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Assam Rifles Recruitment 2021: असम राइफल्स में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। असम राइफल्स ने मेरिटोरियस स्पोर्ट्सपर्सन रिक्रूटमेंट स्कीम के अंतर्गत 131 राइफलमेन/राइफलवूमेन के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन हाल ही में जारी किया है। असम राइफल्स द्वारा 24 जून 2021 को ऑफिशियल वेबसाइट, assamrifles.gov.in पर जारी भर्ती सूचना (सं.I.2016/Rect Branch)/2021/327) के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया इस समय चल रही है, जो कि 26 जुलाई तक जारी रहेगी। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार असम राइफल्स की वेबसाइट पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, उम्मीदवार नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से भी असम राइफल्स राइफलमेन/राइफलवूमेन भर्ती 2021 अधिसूचना देख सकते हैं और अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं।

इस लिंक से देखें असम राइफल्स राइफलमेन/राइफलवूमेन भर्ती अधिसूचना 2021

इस लिंक से करें आवेदन

यह भी पढ़ें - BSF Recruitment 2021: सीमा सुरक्षा बल में 285 SI, ASI और कान्सटेबल पदों के लिए आवेदन शुरू, 26 जुलाई तक करें अप्लाई

पात्रता मानदंड

वे खिलाड़ी जिन्होंने राष्ट्रीय शारीरिक दक्षता अभियान में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता किसी भी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता / राष्ट्रीय प्रतियोगिता / इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट / राष्ट्रीय खेल / स्कूलों के लिए खेलों में भाग लिया हो।

यह भी पढ़ें - MOD Recruitment 2021: रक्षा मंत्रालय में निकली 458 सरकारी नौकरियां 10वीं और 12वीं पास के लिए, ऐसे करें आवेदन

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), संबंधित खेलों में फील्ड परीक्षण और चिकित्सा परीक्षा के माध्यम से अपने जोखिम और खर्च पर किया जाएगा। संबंधित रैली और पारगमन के दौरान परीक्षण के कारण होने वाली चोटों सहित चोटों की भरपाई सरकार द्वारा किसी भी मामले में नहीं की जाएगी। या असम राइफल्स।

यह भी पढ़ें - Army Recruitment Rally 2021: वाराणसी में सेना भर्ती रैली 6 सितंबर से, सोल्जर पदों के लिए आवेदन 21 अगस्त तक

chat bot
आपका साथी