AFCAT 2021: एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन 30 दिसंबर तक, ऐसे करें अप्लाई

AFCAT 2021 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर लॉगइन करें। होमपेज पर उपलब्ध कैंडिडेट लॉगइन सेक्शन में AFCAT 01/2021 Cycle पर क्लिक करें। अब एक नया टैब खुलेगा। यहां उम्मीदवार Register Here लिंक पर क्लिक करें।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 03:06 PM (IST) Updated:Sun, 13 Dec 2020 08:02 AM (IST)
AFCAT 2021: एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन 30 दिसंबर तक, ऐसे करें अप्लाई
आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं डिटेल नोटिफिकेशन

AFCAT 2021: भारतीय वायु सेना (IAF) ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2021 (AFCAT 01/2021) के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऑफिशियल वेबसाइट, afcat.cdac.in पर विजिट कर इच्छुक व पात्र उम्मीदवार आज से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर, 2020 है।

उम्मीदवारों को इन महत्वपूर्ण तिथियों का रखना होगा ध्यान ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि : 1 दिसंबर, 2020 ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 30 दिसंबर, 2020 ऑनलाइन परीक्षा की तिथि : 20 फरवरी और 21 फरवरी, 2021

बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों के कोर्स जनवरी, 2022 से आरंभ होंगे। उम्मीदवार, ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डिटेल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। नोटिफिकेशन में शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा व संबंधित अन्य पात्रता की विस्तृत जानकारी दी हुई है। इसके साथ ही आवेदन करने से संबंधित पूरी जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

इन स्टेप से करें ऑनलाइन आवेदन

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट, afcat.cdac.in पर लॉगइन करें। होमपेज पर उपलब्ध कैंडिडेट लॉगइन सेक्शन में AFCAT 01/2021 Cycle पर क्लिक करें। अब एक नया टैब खुलेगा। यहां उम्मीदवार Register Here लिंक पर क्लिक करें। अब रजिस्ट्रेशन पेज ओपन हो जाएगा। यहां मांगी गई जानकारी जैसे- नाम, पिता का नाम, माता का नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि भर कर साइन अप करें। अब आपको पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा। अब पिछले पेज पर वापस आएं। यहां ईमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर लॉगइन करें। अब आप आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।   

परीक्षा शुल्क

उम्मीदवार को परीक्षा शुल्क के तौर पर 250 रुपए का भुगतान करना होगा। हालांकि, एनसीसी स्पेशल एंट्री के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार को परीक्षा शुल्क के रूप में किसी प्रकार का भुगतान नहीं करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तृत अधिसूचना देख सकते हैं।

chat bot
आपका साथी