19 अप्रैल 2016 को घोषित होने जा रहा है आंध्रा बोर्ड इंटर प्रथम वर्ष का परिणाम

बीआईईएपी से प्राप्त ताजा जानकारी के मुताबिक आंध्रा बोर्ड इंटर प्रथम वर्ष का परिणाम 19 अप्रैल 2016 को आने वाली है। ये जानकारी हमें शिक्षा मंत्रालय के

By MMI TeamEdited By: Publish:Tue, 19 Apr 2016 09:59 AM (IST) Updated:Tue, 19 Apr 2016 10:22 AM (IST)
19  अप्रैल 2016 को घोषित होने जा रहा है आंध्रा बोर्ड इंटर प्रथम वर्ष का परिणाम

बीआईईएपी से प्राप्त ताजा जानकारी के मुताबिक आंध्रा बोर्ड इंटर प्रथम वर्ष का परिणाम 19 अप्रैल 2016 को आने वाली है। ये जानकारी हमें शिक्षा मंत्रालय के ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्त हुई है।

बीआईईएपी परीक्षा परिणाम 2016 की घोषणा 19 अप्रैल 2016 को होने वाली है। इससे सम्पूर्ण आंध्र प्रदेश राज्य में फरवरी और मार्च में आयोजित परीक्षाएं देने वाले लाखों बच्चों का इंतजार खत्म होगा।

19 अप्रैल 2016 को आने वाली बीआईईएपी इंटर प्रथम वर्ष का परिणाम आप सम्पूर्ण विवरण के साथ हमारी वेबसाइट http://www.jagranjosh.com/results/ap-inter-first-year-result-2016-12th-137751)

पर देख सकते हैं।

इसके अलावा बीआईईएपी के अधिकारियों ने यह भी कहा बच्चों को काफी इंतजार नहीं करना पड़े इसलिए ये कोशिश की जा रही है कि रिजल्ट घोषित तिथि को ही प्रकाशित की जाए। बच्चों को अपने रिजल्ट को देखने में ज्यादा कठनाईयों का सामना न करना पड़े इसलिए अधिकारियों ने ये कहा है कि वैसे बच्चे जो इस परीक्षा में शामिल हुए है,वो अपना रिजल्ट बीआईईएपी के ऑफिशियल साइट पर देख सकते है या फिर इस लिंक पर भी देख सकते है। URL: http://www.jagranjosh.com/results/ap-inter-first-year-result-2016-12th-137751)

जूनियर इंटर परिणाम 19 अप्रैल को घोषित किया गया था, जिसमें 4,61,932 छात्रों दो महीने से रिजल्ट का इंतजार कर रहे 4 लाख बच्चों के लिए ये खबर राहत भरी है कि आंध्रा बोर्ड इंटर प्रथम वर्ष का परिणाम 19 अप्रैल 2016 को आने वाला है।

19 अप्रैल, 2016 को इंटरमीडिएट शिक्षा बोर्ड एपी जूनियर इंटर के माध्यम से लगभग 4 लाख उम्मीदवारों के भाग्य की घोषणा हो जाएगी। इस परिणाम के बाद वैसे बच्चे जो इस परीक्षा में सफल होगे वो अपने आगे की पढ़ाई के लिए अग्रसर होगें।

यहां पर आप छात्रों के पिछले रिकॉर्ड को देख सकते हैं।

2015 में, आंध्रा बोर्ड के परिणाम की घोषणा की गई थी । आंध्रा बोर्ड इंटर के परिणाम में कुल उत्तीर्ण छात्रों का 62.98 % था, जो 2014 के आकड़ों की तुलना में लगभग 4% अधिक था।

chat bot
आपका साथी