World Health Day 2020: नर्स और हेल्थ वर्कर्स को समर्पित है इस वर्ष का विश्व स्वास्थ्य दिवस, कोविड-19 में मुख्य भूमिका

World Health Day 2020 विश्व स्वास्थ्य दिवस 2020 के थीम के अंतर्गत नर्स और मिडवाइफ के इस वर्ष में नर्सिंग की समूचे विश्व में स्थिति को उजागर किया जाएगा।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Tue, 07 Apr 2020 10:11 AM (IST) Updated:Tue, 07 Apr 2020 11:09 AM (IST)
World Health Day 2020: नर्स और हेल्थ वर्कर्स को समर्पित है इस वर्ष का विश्व स्वास्थ्य दिवस, कोविड-19 में मुख्य भूमिका
World Health Day 2020: नर्स और हेल्थ वर्कर्स को समर्पित है इस वर्ष का विश्व स्वास्थ्य दिवस, कोविड-19 में मुख्य भूमिका

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। World Health Day 2020: ऐसे समय मे जबकि समूचा विश्व कोरोना वायरस (कोविड-19) से जूझ रहा है, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने प्रत्येक वर्ष 7 अप्रैल को मनाये जाने वाले विश्व स्वास्थ्य दिवस पर इस महामारी से लड़ने में सबसे अगली पंक्ति में खड़ी नर्सेस और अन्य हेल्थ वर्कर्स के लिए इस दिन को समर्पित किया है।

डब्ल्यूएचओ द्वारा वाले विश्व स्वास्थ्य दिवस 2020 के विषय को लेकर आज जारी अपडेट के अनुसार नर्स और मिडवाइफ के इस अंतर्राष्ट्रीय वर्ष में नर्सिंग की समूचे विश्व में स्थिति को उजागर किया जाएगा। डब्ल्यूएचओ और इसके सहयोगी संगठनों द्वारा नर्सिंग एवं मिडवाइफ फील्ड के कर्मियों की स्थिति को मजूबत करने के लिए कई संस्तुतियां करेंगे।

डब्ल्यूएचओ ने सभी से नर्सिंग एवं मिडवाइफ कर्मियों को सशक्त बनाने की सहयोग देने का आह्वान किया ताकि हर जगह और सभी लोगों को जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो सकें।

विश्व स्वास्थ्य दिवस 2020 के अवसर पर डब्ल्यूएचओ ने वर्ल्ड्स नर्सिंग रिपोर्ट 2020 को भी लांच कर रहा है जो कि विश्व भर के नर्सिंग कर्मियों और उनकी भूमिका को बढ़ाने के लिए साक्ष्य-आधारित नीतिगत रूप से सहायक साबित होगी।

विश्व स्वास्थ्य दिवस 2020: मुख्य बातें

- थीम: 'सपोर्ट नर्सेस एवं मिडवाइव्स'

- इस अंतर्राष्ट्रीय वर्ष में नर्सिंग की समूचे विश्व में स्थिति को हाइलाईट किया जाएगा

- डब्ल्यूएचओ ने वर्ल्ड्स नर्सिंग रिपोर्ट 2020 लांच की

- रिपोर्ट साक्ष्य-आधारित नीतिगत रूप से सहायक साबित होगी

बता दें कि वर्ष 2018 एवं 2019 के विश्व दिवस का थीम था - यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज: एव्रीवन, एव्रीव्हेयर।

chat bot
आपका साथी