पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन में सुधार की आखिरी तारीख आज, इन स्टेप में करें अप्लीकेशन करेक्शन

ऐसे में जों उम्मीदवार अपने सबमिट किए गए ऑनलाइन आवेदन में कोई त्रुटि सुधार करना चाहते हैं या पहले भरे गये किसी विवरण में संशोधन करना चाहते हैं वे परीक्षा पोर्टल पर जाकर 20 जनवरी की रात 11.59 तक आवेदन कर सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Wed, 19 Jan 2022 10:59 AM (IST) Updated:Thu, 20 Jan 2022 06:51 AM (IST)
पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन में सुधार की आखिरी तारीख आज, इन स्टेप में करें अप्लीकेशन करेक्शन
उम्मीदवारों को अपने सुधार किए गए अप्लीकेशन फॉर्म की एक कॉपी डाउनलोड कर लेनी चाहिए।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। पश्चिम बंगाल के संस्थानों में इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, फॉर्मेसी और आर्किटेक्चर यूजी कोर्सेस में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा, वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (WBJEE) के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए अलर्ट। प्रवेश परीक्षा आयोजित करने वाले WBJEE बोर्ड द्वारा आवेदन में सुधार हेतु ओपेन की गयी अप्लीकेशन विंडो का आज, 20 जनवरी 2022 को बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में जों उम्मीदवार अपने सबमिट किए गए ऑनलाइन आवेदन में कोई त्रुटि सुधार करना चाहते हैं या पहले भरे गये किसी विवरण में संशोधन करना चाहते हैं, वे परीक्षा पोर्टल पर जाकर 20 जनवरी की रात 11.59 तक आवेदन कर सकते हैं।

इन स्टेप मे करें करेक्शन

उम्मीदवारों को अपने WBJEE आवेदन में सुधार हेतु परीक्षा पोर्टल, wbjeeb.nic.in पर विजिट करना होगा और फिर WBJEE के लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर नये पेज पर दिए गये अप्लीकेशन करेक्शन लिंक पर क्लिक करना और इसके बाद नये पेज पर अपना अप्लीकेशन नंबर व पासवर्ड भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार अपना ऑनलाइन फॉर्म स्क्रीन पर देख पाएंगे, जिसमें वांछित सुधार या संशोधन करने के बाद उम्मीदवारों को फॉर्म को फिर से सबमिट करना होगा। उम्मीदवारों को अपने सुधार किए गए अप्लीकेशन फॉर्म की एक कॉपी डाउनलोड कर लेनी चाहिए।

इस लिंक से करें WBJEE आवेदन में सुधार

इससे पहले, WBJEE बोर्ड द्वारा प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को 10 जनवरी से बढ़ाकर 16 जनवरी 2022 किए जाने की घोषणा 12 जनवरी 2022 को नोटिस जारी करते हुए की गयी थी। बोर्ड ने आवेदन की तारीखों में विस्तार कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए किया था।

बता दें कि WBJEE बोर्ड द्वारा पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम 2022 का आयोजन 23 अप्रैल को किया जाना है और परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए प्रवेश पत्र 15 अप्रैल 2022 को जारी किए जाने हैं। WBJEE 2022 के आयोजन के बाद नतीजों की घोषणा मई 2022 के चौथे सप्ताह के दौरान बोर्ड द्वारा की जानी है।

chat bot
आपका साथी