Valentine’s Day पर गुजरात के स्कूलों में मनाया जाएगा मातृ-पितृ पूजन दिवस, सर्कुलर जारी

Valentine’s Day 2020 दुनिया भर में इस वक्त वैलेंटाइन वीक चल रहा है। 14 फरवरी वैलेंटाइन्स डे मनाया जाएगा। लेकिन इनके बीच गुजरात के सूरत शहर से एक अलग ही खबर सामने आ रही है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Sun, 09 Feb 2020 05:26 PM (IST) Updated:Sun, 09 Feb 2020 05:26 PM (IST)
Valentine’s Day पर गुजरात के स्कूलों में मनाया जाएगा मातृ-पितृ पूजन दिवस, सर्कुलर जारी
Valentine’s Day पर गुजरात के स्कूलों में मनाया जाएगा मातृ-पितृ पूजन दिवस, सर्कुलर जारी

Valentine’s Day 2020: दुनिया भर में इस वक्त वैलेंटाइन वीक चल रहा है। वहीं 14 फरवरी वैलेंटाइन्स डे मनाया जाएगा। लेकिन इनके बीच गुजरात के सूरत शहर से एक अलग ही खबर सामने आ रही है। खबर के मुताबिक सूरत के स्कूलों में वैलेंटाइन्स डे के दिन माृत-पितृ पूजन दिवस मनाया जाएगा। इस संबंध में सूरत के जिला शिक्षा अधिकारी ने निर्देश दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से हाल ही में जारी एक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि स्कूली बच्चों‍ को भारतीय सांस्कृतिक मूल्य एवं संस्कार देने के लिए सूरत में स्कूलों को 14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन दिवस' आयोजित करने के निर्देश दिया गया है।

पीटीआई को मिले सर्कुलर के मुताबिक इस दिन स्कूल में कुछ पैरेंट्स को बुलाया जाएगा। बच्चे उनका पूजन करेंगे। इस मौके पर स्कूलों में पैरेंट्स के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता, स्कूल प्रबंधन समिति के कुछ सदस्य समेत अन्य लोग भी शामिल होंगे। जिला शिक्षा अधिकारी के इस फैसले पर कांग्रेस पार्टी के नेता ने सवाल भी उठाया है। प्रवक्ता मनीष दोशी का कहना है कि हम सभी को अपनी जिंदगी में माता-पिता के महत्व को जानते हैं। लेकिन इस तरह के आयोजन शिक्षा के अन्य अहम मुद्दे से ध्यान भटकाने जैसा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा में सुधार को लेकर प्रयास करने चाहिए न कि इस तरह के फतवे जारी करके जरूरी बातों से ध्यान हटाना चाहिए।   

chat bot
आपका साथी