UPSSSC PET 2021: प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, यूपी सरकार में ग्रुप सी पदों के लिए उत्तीर्ण होना जरूरी

UPSSSC PET 2021 राज्य सरकार के आदेश के अनुपालन में उत्तर प्रदेश अनीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) द्वारा पहली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2021 के लिए अधिसूचना आज 25 मई 2021 को जारी कर दी गयी है। इसके साथ ही आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Tue, 25 May 2021 03:26 PM (IST) Updated:Tue, 25 May 2021 03:26 PM (IST)
UPSSSC PET 2021: प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, यूपी सरकार में ग्रुप सी पदों के लिए उत्तीर्ण होना जरूरी
यूपीएसएसएससी ने यूपी पीईटी 2021 ऑनलाइन आवेदन के लिए आखिरी तारीख 21 जून 2021 निर्धारित की है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। UPSSSC PET 2021: उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में समूह ग (ग्रुप सी) के पदों पर भर्ती के लिए दो लेवल भर्ती प्रक्रिया आयोजित किये जाने के राज्य सरकार द्वारा 20 नवंबर 2020 को आदेश दिये गये गये थे। राज्य सरकार के आदेश के अनुपालन में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) द्वारा पहली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी), 2021 के लिए अधिसूचना आज, 25 मई 2021 को जारी कर दी गयी। साथ ही, यूपी पीईटी 2021 नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही यूपी पीईटी 2021 आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है।

ऐसे करें आवेदन

यूपीएसएसएससी द्वारा आयोजित किये जाने वाले यूपी पीईटी 2021 के लिए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, upsssc.gov.in  पर उपलब्ध कराया गया है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को यूपी पीईटी 2021 नोटिफिकेशन और अप्लीकेशन पेज पर दिये निर्देशों को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए।

आवेदन के प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को आयोग की वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही उपलब्ध कराये गये लिंक या नीचे दिये गये डायेक्ट लिंक से अप्लीकेशन पेज पर जाना होगा। अप्लीकेशन पेज पर उम्मीदवारों को मांगे गये विवरणो को भरकर पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और इसके बाद आवंटित रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करके यूपी पीईटी 2021 ऑनलाइन अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे।

उम्मीदवारो को ध्यान देना चाहिए यूपीएसएसएससी ने यूपी पीईटी 2021 ऑनलाइन आवेदन के लिए आखिरी तारीख 21 जून 2021 निर्धारित की है। हालांकि, उम्मीदवारों के पास 28 जून 2021 तक अपने सबमिट किये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन में संशोधन करने का समय होगा।

इस लिंक से देखें यूपी पीईटी 2021 नोटिफिकेशन

इस लिंक से करें यूपी पीईटी 2021 ऑनलाइन अप्लीकेशन

यूपी पीईटी 2021: योग्यता मानदंड

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) द्वारा प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी), 2021 के शैक्षिक योग्यता न्यूनतम हाई स्कूल या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण निर्धारित की गयी है। उच्चतर शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार भी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यूपी पीईटी 2021 की अनिवार्यता

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में यूपीएसएसएससी के माध्यम से भरे जाने वाले समूह ख एवं समूह ग पदों पर भर्ती के लिए नई जारी होने वाली भर्ती अधिसूचनाओं में यूपी पीईटी 2021 परीक्षा में आयोग द्वारा जारी किये जाने वाले स्कोर को निर्धारित वैधता अवधि तक स्वीकार किया जाएगा। इस स्कोर के आधार पर शार्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारो के सम्बन्धित भर्ती के निर्धारित मुख्य परीक्षा और/या कौशल परीक्षा और/या शारीरिक परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी