UPSC NDA/NA II Result 2019: जारी हुआ रिजल्ट, upsc.gov.in पर ऐसे करें चेक

UPSC NDA NA II Result 2019 जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

By Neel RajputEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 09:00 AM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 09:24 AM (IST)
UPSC NDA/NA II Result 2019: जारी हुआ रिजल्ट, upsc.gov.in पर ऐसे करें चेक
UPSC NDA/NA II Result 2019: जारी हुआ रिजल्ट, upsc.gov.in पर ऐसे करें चेक

नई दिल्ली, ऑनलाइल डेस्क। UPSC NDA/NA II Result 2019: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (Union Public Service Commission) ने NDA/NA II का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। 

जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा दी थी अब उनके पास आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक करने की अनुमति है। बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (National Defense Academy) और नेवल एकेडमी परीक्षा (Naval Academy Examination) (II) का आयोजन पिछले महीने 17 नवंबर, 2019 को किया गया था।

यह परीक्षा जो उम्मीदवार पास करने में सफल होंगे, अब उनको इंटरव्यू के लिए तैयारी करनी होगी। रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन आयोग (SSB) द्वारा यह इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा। बता दें कि वायु सेना, थल सेना और नौसेना में अधिकारी पद पर भर्ती होने के लिए एसएसबी इंटरव्यू पास करना जरूरी होता है। इंटरव्यू का आयोजन लिखित परीक्षा के बाद किया जाता है। जो उम्मीदवार इंटरव्यू में पास होते हैं उनको मेडिकल परीक्षा पास करनी जरूरी होती है और इसके बाद ही उम्मीदवार को सेना में भर्ती किया जाता है। कोर्स की शुरूआत अगले साल 2 जुलाई, 2020 से की जाएगी।

UPSC NDA/NA II Result 2019: ऐसे करें चेक-

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं। अब UPSC NDA/NA II Result 2019 के लिंक पर क्लिक करें। अब एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी, जहां उम्मीदवार को अपना नाम चेक करना होगा। चेक करने के बाद उम्मीदवार अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट भी अवश्य ले लें।

एसएसबी इंटरव्यू में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को जन्म तिथि और शैक्षिक योग्यता के ओरिजनल सर्टिफिकेट सब्मिट करने होंगे। आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, UPSC NDA/NA II 2019 द्वारा नेशनल डिफेंस एकेडमी के 370 और नेवल एकेडमी के 45 पद भरे जाएंगे। इसका मतलब कुल 415 पदों को भरा जाएगा।

chat bot
आपका साथी