UPSC IES/ISS Exam 2023: यूपीएससी आईईएस, आईएसएस परीक्षा का टाइमटेबल रिलीज, 23 से 25 जून के बीच होगा एग्जाम

UPSC IES/ISS Exam 2023 यूपीएससी आईईएस/आईएसएस परीक्षा सभी दिनों में दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इसके अनुसार पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 से शाम 5 बजे की शिफ्ट में होगी।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Thu, 01 Jun 2023 05:45 PM (IST) Updated:Fri, 02 Jun 2023 05:14 PM (IST)
UPSC IES/ISS Exam 2023: यूपीएससी आईईएस, आईएसएस परीक्षा का टाइमटेबल रिलीज, 23 से 25 जून के बीच होगा एग्जाम
UPSC IES/ISS Exam 2023 Time Table: यूपीएससी आईईएस/ आईएसएस परीक्षा का टाइमटेबल रिलीज हो गया है।

एजुकेशन डेस्क। UPSC IES/ISS Exam 2023 Time Table: संघ लोक सेवा आयोग ने इंडियन इकोनॉमिक सर्विस (IES) और इंडियन स्टैटिक्स सर्विस परीक्षा का टाइमटेबल जारी कर दिया है। इसके अनुसार, परीक्षा का आयोजन 23 से 25 जून, 2023 तक किया जाएगा। आधिकारिक सूचना के अनुसार, परीक्षा तीन दिनों में 23, 24 और 25 जून, 2023 को आयोजित की जाएगी। यूपीएससी आईईएस/आईएसएस परीक्षा सभी दिनों में दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इसके अनुसार, पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 से शाम 5 बजे की शिफ्ट में होगी।

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक

आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के लए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक   

UPSC IES/ISS Exam 2023 Time Table:  यूपीएससी आईईएस/ आईएसएस परीक्षा का टाइमटेबल ऐसे करें डाउनलोड 

सबसे पहले उम्मीदवार पीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाएं। अब होम पेज पर उपलब्ध यूपीएससी आईईएस/आईएसएस परीक्षा 2023 टाइम टेबल लिंक पर क्लिक करें। अब एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार टाइम टेबल देख सकते हैं। इसके बाद पेज को डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

पेपर में सामान्य अंग्रेजी, सामान्य अर्थशास्त्र, सांख्यिकी, भारतीय अर्थशास्त्र शामिल हैं। वहीं, इस परीक्षा से संबंध में अधिक विवरण के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक साइट देख सकते हैं।

UPSC CMS Result 2022 हुए घोषित  

यूपीएससी ने कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जामिनेशन ( Combined Medical Service examination) के अंतिम नतीजे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किए गए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (एसी) या परीक्षा 2021 का अंतिम परिणाम भी घोषित कर दिया है। एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवार ये नतीजे भी पोर्टल पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा, परीक्षा परिणामों से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। 

chat bot
आपका साथी