UPSC CMS 2019: कंबाइंड मेडिकल सर्विस परीक्षा 2019 के लिए इंटरव्यू शेड्यूल जारी, ऐसे करें चेक

UPSC CMS 2019 इंटरव्यू में वही उम्मीदवार शामिल होगें जो इसके लिए शॉर्ट लिस्टेड हुए हैं। जिनका चयन इसके लिए नहीं हुआ वे इंटरव्यू में शामिल नहीं हो सकते हैं।

By Rajat SinghEdited By: Publish:Thu, 26 Sep 2019 07:52 PM (IST) Updated:Thu, 26 Sep 2019 07:52 PM (IST)
UPSC CMS 2019: कंबाइंड मेडिकल सर्विस परीक्षा 2019 के लिए इंटरव्यू शेड्यूल जारी, ऐसे करें चेक
UPSC CMS 2019: कंबाइंड मेडिकल सर्विस परीक्षा 2019 के लिए इंटरव्यू शेड्यूल जारी, ऐसे करें चेक

नई दिल्ली, जेएनएन। UPSC CMS 2019: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission-UPSC)ने संयुक्त चिकित्सा सेवा 2019 (Combined Medical Service- CMS) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके आयोग ने ऑफिशियल वेबसाइट पर इंटरव्यू का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत इंटरव्यू में शामिल हो  सकते हैं। इंटरव्यू का शेड्यूल देखने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

बता दें कि इंटरव्यू में वही उम्मीदवार शामिल होगें जो इसके लिए शॉर्ट लिस्टेड हुए हैं। जिनका चयन इसके लिए नहीं हुआ, वे इंटरव्यू में शामिल नहीं हो सकते हैं। इससे शेड्यूल के मुताबिक, इंटरव्यू की प्रक्रिया  30 अक्टूबर से लेकर 12 दिसंबर, 2019 तक चलेगी। इसमें शेड्यूलिंग उम्मीदवारों के रोल नंबर के आधार पर किया गया है।  सीधे शब्दों में कहे तो अलग-अलग रोलनंबर के उम्मीदवारों के लिए अलग डेट का तय किया है। शेड्यूल देखने से पहले उम्मीदवार अपना रोन नंबर सहेज कर रख लें। उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना शेड्यूल डेट चेक कर सकते हैं।

UPSC CMS 2019: ऐसे देखें शेड्यूल

Step-1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबासाइट पर जाएं।

Step-2: होम पेज पर कंबाइंड मेडिकल सर्विस परीक्षा 2019 इंटरव्यू शेड्यूल  का लिंक मिलेगा। इस पर क्लिक करें।

Step-3: एक नया पेज खुलेगा।

Step-4: रोल नंबर के हिसाब से अपना डेट चेक कर लें।

Step-5: इस लिस्ट को डाउनलोड कर सकते हैं। भविष्य की जरूरत के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

बता दें कि इस इटंरव्यू के जरिए यूपीएससी कुल कुल 965 पदों को भरेगा। इसमें रेलवे में असिस्टेंट डिवीजनल मेडिकल ऑफिसर, सेंट्रल हेल्फ सर्विस में जूनियर स्केल पोस्ट, इंडियन ऑर्डनेंस फैक्ट्री हेल्थ सर्विस में असिस्टेंट मेडिकल ऑफिसर समेत कई अन्य संस्थानों में भर्ती की जाएगी।

chat bot
आपका साथी