UPSC Toppers List 2023: आदित्य ने किया टॉप, यूपीएससी सीएसई फाइनल रिजल्ट हुआ घोषित

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट घोषित होने के साथ ही टॉपर्स लिस्ट भी जारी की कर दी गई है। यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जामिनेशन में इस वर्ष आदित्य श्रीवास्तव देशभर में AIR 1 हासिल करके टॉप पोजीशन हासिल की है। उनके अलावा अनिमेष प्रधान ने द्वितीय डोनुरु अनन्या रेड्डी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Publish:Mon, 15 Apr 2024 01:33 PM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2024 03:15 PM (IST)
UPSC Toppers List 2023: आदित्य ने किया टॉप, यूपीएससी सीएसई फाइनल रिजल्ट हुआ घोषित
UPSC Civil Services Toppers List जारी, यहां से करें चेक।

HighLights

  • यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम फाइनल रिजल्ट घोषित।
  • रिजल्ट जारी होते ही टॉपर्स लिस्ट भी हुई जारी।
  • देशभर में अमितेष प्रधान ने AIR-1 की प्राप्त।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सिविल सेवा परीक्षा 2023 के लिए इंटरव्यू संपन्न हो चुके हैं। इंटरव्यू का आयोजन तीन चरणों में किया था। जिन उम्मीदवारों ने इस साक्षात्कार में भाग लिया था उनको अब अपने रिजल्ट जारी होने के इंतजार था जो खत्म हो गया है। सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है जिसमें रैंक के अनुसार उम्मीदवारों का नाम दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें - UPSC CSE Result 2023: कौन हैं यूपीएससी टॉपर आदित्य श्रीवास्तव, लखनऊ से हुई है स्कूलिंग; 2021 में भी हासिल की थी सफलता

रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स लिस्ट भी हुई जारी- आदित्य ने किया टॉप

रिजल्ट जारी होने के साथ ही टॉपर्स के नाम/ रैंक और उनके द्वारा प्राप्त अंकों की जानकारी भी सामने आ गई है। यूपीएससी की ओर से जारी रिजल्ट के मुताबिक यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जामिनेशन में इस वर्ष आदित्य श्रीवास्तव ने देशभर में AIR 1 हासिल करके टॉप पोजीशन हासिल की है। उनके अलावा अनिमेष प्रधान ने द्वितीय एवं डोनुरु अनन्या रेड्डी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

UPSC टॉपर्स एवं उनकी रैंक 

S. No. रोल नंबर नाम 
2629523 आदित्य श्रीवास्तव
6312512 अनिमेष प्रधान
1013595 डोनुरु अनन्या रेड्डी
1903299 पी के सिद्धार्थ रामकुमार
6312407 रुहानी
0501579 शृष्टि डबास
3406060 अनमोल राठौर
1121316 आशीष कुमार
6016094 नौशीन
10  2637654 ऐश्वर्यम प्रजापति

UPSC CSE 2023 List: पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें - UPSC CSE 2023: आज घोषित हो सकता है सिविल सेवा परीक्षा 2023 का अंतिम परिणाम, 9 अप्रैल तक हुए इंटरव्यू

पिछले वर्ष इशिता किशोर ने हासिल किया था शीर्ष स्थान

पिछले वर्ष यूपीएससी सीएसई फाइनल रिजल्ट में इशिता किशोर (रोल नंबर 5809986) ने पहला स्थान हासिल किया था। उनके अलावा टॉप-10 में गरिमा लोहिया, उमा हरति एन, स्मृति मिश्रा, मयूर हजारिका, गहना नव्या जेम्स, वसीम अहमद भट, अनिरुद्ध यादव, कनिका गोयल और राहुल श्रीवास्तव ने जगह बनाई थी।

कैसे डाउनलोड करें टॉपर्स लिस्ट

यूपीएससी सीएसई फाइनल रिजल्ट घोषित होते ही आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद रिजल्ट/ टॉपर्स लिस्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और टॉपर्स के नाम चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- UPSC CSE 2023: घोषित हुआ सिविल सेवा परीक्षा 2023 का अंतिम परिणाम, 1016 उम्मीदवार सफल, देखें लिस्ट

chat bot
आपका साथी