UPPCL Admit Card 2021: टेक्निशियन लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन जल्द घोषित करेगा एग्जाम डेट

UPPCL Admit Card 2021 उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन (यूपीपीसीएल) लखनऊ द्वारा टेक्निशियन (इलेक्ट्रिकल) पदों के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत आयोजित किये जाने वाले ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 09:14 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 09:19 AM (IST)
UPPCL Admit Card 2021: टेक्निशियन लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन जल्द घोषित करेगा एग्जाम डेट
यूपीपीसीएल ने आयोजित की जाने वाली वाली लिखित परीक्षा की तारीख की घोषणा अभी नहीं की है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। UPPCL Admit Card 2021: उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन (यूपीपीसीएल), लखनऊ द्वारा टेक्निशियन (इलेक्ट्रिकल) पदों के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत आयोजित किये जाने वाले ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है, वे यूपीपीसीएल टेक्निशियन एडमिट कार्ड 2021 निगम की ऑफिशियल वेबसाइट, upenergy.in से डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि, उम्मीदवार नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से भी यूपीपीसीएल टेक्निशियन एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

यूपीपीसीएल टेक्निशियन एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक

परीक्षा तारीख घोषित नहीं

यूपीपीसीएल ने टेक्निशियन के पदों के लिए आयोजित की जाने वाली वाली लिखित परीक्षा की तारीख की घोषणा अभी नहीं की है। माना जा रहा है कि यूपीपीसीएल टेक्निशियन एडमिट कार्ड 2021 जारी किये जाने के कुछ दिनों बाद ही परीक्षा तारीख भी घोषित कर दी जाएगी। उम्मीदवार यूपीपीसीएल टेक्निशियन एग्जाम डेट 2021 के लिए निगम की वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट कर सकते हैं।

बता दें कि उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन (यूपीपीसीएल) द्वारा टेक्निशियन (इलेक्ट्रिकल) के कुल 608 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 1 से 22 जुलाई 2020 तक आमंत्रित किये गये थे। इसके बाद परीक्षा अगस्त 2020 के दूसरे सप्ताह में ही आयोजित की जानी थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते परीक्षा का आयोजन नहीं किया जा सका था।

ऐसे करें यूपीपीसीएल टेक्निशियन एडमिट कार्ड डाउनलोड

उम्मीदवार उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन की वेबसाइट पर विजिट करने के बाद वेकेंसी/रिजल्ट्स के लिंक पर क्लिक करें। फिर नये पेज पर टेक्निशियन एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें। फिर नये पेज पर अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड भरकर लॉगिन करें। लॉगिन के बाद उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर पाएंगे।

यूपीपीसीएल टेक्निशियन सीबीटी एग्जाम

यूपीपीसीएल टेक्निशियन सीबीटी एग्जाम में दो पेपर होंगे। पहले पेपर में कंप्यूटर से सम्बन्धित 50 प्रश्न होंगे और पेपर 2 में ट्रेड से सम्बन्धित 300 प्रश्न होंगे। परीक्षा की अवधि 3 घंटे होगी।

chat bot
आपका साथी