UP Polytechnic Exam Dates 2020: यूपी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा की डेटशीट जारी, स्टूडेंट्स यहां करें चेक

UP Polytechnic Exam Dates 2020 उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल ने यूपी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2020 का शेड्यूल जारी कर दिया है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Tue, 18 Aug 2020 10:18 AM (IST) Updated:Tue, 18 Aug 2020 10:35 AM (IST)
UP Polytechnic Exam Dates 2020: यूपी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा की डेटशीट जारी, स्टूडेंट्स यहां करें चेक
UP Polytechnic Exam Dates 2020: यूपी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा की डेटशीट जारी, स्टूडेंट्स यहां करें चेक

UP Polytechnic Exam Dates 2020: उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल (Uttar Pradesh Joint Entrance Examination Council) ने यूपी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2020 (UP Polytechnic entrance examination or JEECUP) की डेटशीट जारी कर दी है। यह प्रवेश परीक्षाएं 12 और 15 सितंबर, 2020 को आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम से 8 दिन पहले जारी किया जाएगा। परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.nic.in पर नजर बनाएं रखें। छात्र ध्यान दें कि पहले यह परीक्षाएं 19 और 25 जुलाई के बीच होनी थी लेकिन बाद में इन तारीखों को स्थगित कर दिया गया था।

UP Polytechnic Exam Dates 2020: ये है परीक्षा का पूरा शेड्यूल

ग्रुप ए- 12 सितंबर 2020 9 से 12 बजे तक

ग्रुप ई 12 सितंबर 2020 से 2: 30 से 5: 30

ग्रुप बी, सी, डी, एफ, जी, एच, आई- 15 सितंबर सुबह 9 से 12

ग्रुप के वन, टू, थ्री, फोर, फाइव, सिक्स, सेवन, ऐट- 15 सितंबर दोपहर 2: 30 से 5: 30

यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा (JEECUP) का आयोजन उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक संस्थानों में विभिन्न डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। परीक्षा का आयोजन कक्षा 9 और 10 के पाठ्यक्रम के आधार पर किया जाता है। कुछ चुनिंदा जिलों में परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में भी किया जाएगा। वहीं बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से यूपी के पॉलीटेक्निकल संस्थानों में इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के साथ-साथ फार्मेसी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश जेईईसीयूपी के आधार पर किया जाता है। बता दें कि प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर मेरिट तैयार कर ऑनलाइन काउंसिलिंग के माध्यम से लगभग 1296 संस्थाओं में विभिन्न 67 पाठ्यक्रम की सीटें आवंटित की जायेंगी। कोविड- 19 संक्रमण महामारी की वजह से यूपी पॉलीटेक्निकल प्रवेश परीक्षा की डेटशीट कई बार बदली जा चुकी है। इनमें यूपी पॉलीटेक्निकल सहित जेईई मेन और नीट की परीक्षाएं पहले टाल दी गई थीं। अब यह परीक्षाएं सितंबर में होंगी। 

chat bot
आपका साथी