TS Inter Result 2020 date and time: टीएस इंटर रिजल्ट को लेकर सामने आई ये बड़ी अपडेट, स्टूडेंट्स जानें कब जारी होगा परिणाम

TS Inter Result 2020 तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) आज टीएस इंटर रिजल्ट 2020 (TS Inter Results 2020) की तारीखों और समय की घोषणा की जाएगी।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Wed, 17 Jun 2020 11:09 AM (IST) Updated:Wed, 17 Jun 2020 11:09 AM (IST)
TS Inter Result 2020 date and time: टीएस इंटर रिजल्ट को लेकर सामने आई ये बड़ी अपडेट, स्टूडेंट्स जानें कब जारी होगा परिणाम
TS Inter Result 2020 date and time: टीएस इंटर रिजल्ट को लेकर सामने आई ये बड़ी अपडेट, स्टूडेंट्स जानें कब जारी होगा परिणाम

TS Inter Result 2020: तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (Telangana State Board of Intermediate Education, TSBIE) की ओर से टीएस इंटर रिजल्ट 2020 (TS Inter Results 2020) का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए जरूरी खबर है। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर लेटेस्ट अपडेट के अनुसार टीएस इंटर रिजल्ट 2020 जारी होने की तारीख और समय की घोषणा आज यानी कि 17 जून, बुधवार को की जाएगी। ऐसे में जो भी छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

टीएस इंटर रिजल्ट 2020 केवल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in, results.cgg.gov.in पर घोषित किए जाएंगे। इंटरमीडिएट रिजल्ट 11वीं और 12वीं दोनों क्लास के लिए जारी किया जाएगा। इस साल तेलंगाना इंटर के परीक्षा में करीब 9 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इन सभी स्टूडेंट्स का इंतजार आज खत्म हो सकता है। हालांकि पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह उम्मीद जताई जा रही थी कि रिजल्ट 16 जून को जारी होना है। लेकिन ऐसा नही हुआ। वहीं प‍िछले साल टीएस इंटर रिजल्ट 18 अप्रैल को जारी क‍िया गया था।

TS Inter Result 2020:  ऐसे कर पाएंगे चेक

- बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bie.telangana.gov.in पर जाएं

- होमपेज के उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर टीएस इंटर रिजल्ट 2020 लिखा हुआ है

 - अब स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा

- यहां पूछी गई आवश्यक क्रेडेंशियल्स भरें

- आपका टीएस इंटर प्रथम वर्ष का परिणाम 2020 या टीएस इंटर द्वितीय वर्ष का परिणाम 2020 स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगा

-रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें

पिछले साल ऐसा रहा था रिजल्ट:

वहींं अगर प‍िछले साल की बात करें तो साल 2019 में फर्स्ट ईयर का पास प्रतिशत 59.8 फीसदी था, इसमें 53.14% लड़के पास हुए और 62.2% लड़क‍ियों ने सफलता पाई थी। वहीं टीएस सेकेंड ईयर का पास प्रत‍िशत 65 फीसदी रहा था। इसमें सेकेंड ईयर के 58.25% लड़के और 71.5% लड़क‍ियां पास हुईं थीं।

chat bot
आपका साथी