TN TRB Result 2019: 2144 पदों पर चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, यहां पर करें चेक

TN TRB Result 2019 बोर्ड की तरफ से 2144 पदों के लिए यह लिखित कंप्टीटिव परीक्षा का आयोजन 27 सितंबर 28 सितंबर और 29 सितंबर 2019 को किया गया था।

By Neel RajputEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 09:33 AM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 09:33 AM (IST)
TN TRB Result 2019: 2144 पदों पर चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, यहां पर करें चेक
TN TRB Result 2019: 2144 पदों पर चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, यहां पर करें चेक

चेन्नई, ऑनलाइन डेस्क। TN TRB Result 2019: तमिलनाडू टीचर्स रिक्रूटमेंट बोर्ड ने पोस्ट ग्रेजुएट असिस्टेंट और फिजीकल एजुकेशन डायरेक्टर्स पदों के लिए सेलेक्टेड उम्मदवारों की प्रोविजनल लिस्ट जारी कर दी है। बोर्ड ने सेर्टिफिकेट वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट जाकी की है। TN TRB की तरफ से लिस्ट की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट trb.tn.nic.in पर की गई है।

बता दें कि बोर्ड की तरफ से 2144 पदों के लिए यह लिखित कंप्टीटिव परीक्षा का आयोजन 27 सितंबर, 28 सितंबर और 29 सितंबर, 2019 को किया गया था। जिसके रिजल्ट की घोषणा 18 और 21 अक्टूबर, 2019 को की गई थी। जिन उम्मीदवारों को चयन इस परीक्षा में हुआ था उनको 08 और 09 नवंबर, 2019 को सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन प्रक्रिया में शामिल होना था। जिसका रिजल्ट 20 नवंबर, 2019 यानी कल जारी किया गया है। बोर्ड की तरफ से 12 विषयों के लिए प्रोविजनल लिस्ट जारी की गई है। यह लिस्ट लिखित परीक्षा के आधार पर तैयार की जाती है जो प्रचलित मेरिट-कम-कम्यूनल रोटेशन पर आधारित होती है।

बोर्ड ने एक अधिसूचना जारी कर कहा है कि यह चयन विशुद्ध रुप से अनंतिम है। जो माननीय मद्रास हाई कोर्ट और मद्रास हाई कोर्ट की मदुरई बेंच की अधीन लंबित पड़ी विभिन्न याचिकाओं के बाद आया है।

अधिसूचना में आगे कहा गया है कि बाकी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद चयनित को अपोइंटमेंट ऑर्डर्स उम्मीदवारों स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट द्वारा जारी कर दिया जाएगा। इसमें कहा गया है कि लिस्ट तैयार करने में अत्यंत सावधानी बरती गई है।

chat bot
आपका साथी