TNDGE-Tamil Nadu Board 12th HSC result 2019 : 12वीं के नतीजे tnresults.nic.in पर घोषित, यहां जानें पूरी जानकारी

TNDGE -Tamil Nadu Board 12th HSC result 2019 declared TN 12th Results तमिलनाडु के डायरेक्टरेट ऑफ गवर्नमेंट एग्जामिनेशन (DGE) ने कक्षा 12वीं बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर दिया है

By Nitin AroraEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 08:53 PM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 09:48 AM (IST)
TNDGE-Tamil Nadu Board 12th HSC result 2019 : 12वीं के नतीजे  tnresults.nic.in पर घोषित, यहां जानें पूरी जानकारी
TNDGE-Tamil Nadu Board 12th HSC result 2019 : 12वीं के नतीजे tnresults.nic.in पर घोषित, यहां जानें पूरी जानकारी

नई दिल्ली, जेएनएन। TN Results 2019 HSE: आठ लाखों बच्चों का इंतजार हुआ खत्म। तमिलनाडु के डायरेक्टरेट ऑफ गवर्नमेंट एग्जामिनेशन (DGE) ने कक्षा 12वीं बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर दिया । बता दें कि DGE तमिलनाडु ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर घोषणा की थी कि उच्च माध्यमिक शिक्षा (HSE) 12वीं का रिजल्ट 19 अप्रैल को घोषित होगा। 

छात्र और छात्राएं तमिलनाडु बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in या dge.tn.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं। तमिलनाडु कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से 19 मार्च तक DGE तमिलनाडु द्वारा आयोजित की गई थी। रिपोर्टों के अनुसार, इस परीक्षा में लगभग 8 लाख छात्र और छात्राओं ने एग्जाम दिया था।

पिछले साल 2018 में 9 लाख से अधिक छात्रों ने तमिलनाडु कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा दी थी। TN HSC बोर्ड परीक्षा में 91.1 प्रतिशत छात्राओं ने परीक्षा पास की थी। छात्राओं ने 87.7% पास लड़कों को पछाड़ दिया था, जबकि 94.1% लड़कियों ने बोर्ड की परीक्षा पास की थी।

Tamil Nadu (TN) 12th HSE Results 2019: कैसे जांचें- 

Step 1- आधिकारिक वेबसाइट - tnresults.nic.in या dge.tn.nic.in पर जाएं।

Step 2- होमपेज के लिंक पर क्लिक करें, जिसमें लिखा गया है- TN HSC बोर्ड परीक्षा परिणाम 2019

Step 3- अपने रोल नंबर की की (key) दें और सबमिट करें।

Step 4- आपका तमिलनाडु 12वीं बोर्ड एग्जाम रिजल्ट कंप्यूटर की स्क्रीन पर दिखेगा।

Step 5- डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें।

TN HSC 12th Result 2019 को जल्द और आसानी से जांचने के लिए आप अपने एडमिट कार्ड / हॉल टिकट अपने पास रख लें। TN +2 रिजल्ट के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर अपने एडमिट कार्ड से ही जानकारी देनी होगी।
 

chat bot
आपका साथी