TN Forest Watcher Result 2019: चयनित उम्मीदवारों की प्रोविजनल लिस्ट जारी, ऐसे करें चेक

TN Forest Watcher Result 2019 परीक्षा का आयोजन 4 अक्टूबर से 6 अक्टूबर 2019 को किया गया था।

By Neel RajputEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 02:27 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 02:27 PM (IST)
TN Forest Watcher Result 2019: चयनित उम्मीदवारों की प्रोविजनल लिस्ट जारी, ऐसे करें चेक
TN Forest Watcher Result 2019: चयनित उम्मीदवारों की प्रोविजनल लिस्ट जारी, ऐसे करें चेक

चेन्नई, ऑनलाइन डेस्क। TN Forest Watcher Result 2019: तमिल नाडू फॉरेस्ट यूनिफॉर्म्ड सर्विसेज रिक्रूटमेंट कमिटी (Tamil Nadu Forest Uniformed Services Recruitment Committee- TNFUSRC) ने TN Forest Watcher परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। TNFUSRC की आधिकारिक वेबसाइट forests.tn.gov.in है जहां पर कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें कि परीक्षा का आयोजन 4 अक्टूबर से 6 अक्टूबर, 2019 को किया गया था। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो अपना रिजल्ट अब चेक कर सकते हैं।

जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल होंगे उनको सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन प्रक्रिया में शामिल होना होगा। TNFUSRC की तरफ से 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर के लिए आंसर-की जारी की गई थी और उम्मीदवारों के पास आपत्ति दर्ज करने के लिए 25 अक्टूबर, से 01 नवंबर, 2019 तक का समय था। इन आपत्ति पर विचार-विमर्श करके ही यह लिस्ट तैयार की गई है।

TN Forest Watcher Result 2019: ऐसे करें चेक

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। वेबसाइट ओपन होने पर होमपेज पर एक शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स की प्रोविजनल लिस्ट के लिए दो लिंक नजर आएंगे। पहला लिंक फॉरेस्ट वॉचर 465 पदों के लिए होगा और दूसरा लिंक फॉरेस्ट वॉचर 99 पदों (विशेष जिलों के अनुसूचित जनजाति के युवाओं) के लिए होगा। संबंधित लिंक क्लिक करने के बाद एक पीडीएएफ फाइल ओपन हो जाएगी जहां उम्मीदवार को अपने रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर सर्च करना होगा। यदि आपका रोल नंबर लिस्ट में मौजूद है तो लिस्ट डाउनलोड कर लें। चयनित उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन/एंड्यूरेंस टेस्ट/फिजीकल स्टैंडर्ड वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा इसके लिए जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर ही दे दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी