TN Class 10 board exams 2020: 15 जून से शुरू होंगी परीक्षाएं, dge.tn.gov.in पर एडमिट कार्ड कर सकेंगे डाउनलोड

TN Class 10 board exams 2020 तमिलनाडु में कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं को फिर से शेड्यूल किया गया है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Tue, 19 May 2020 03:10 PM (IST) Updated:Tue, 19 May 2020 03:10 PM (IST)
TN Class 10 board exams 2020: 15 जून से शुरू होंगी परीक्षाएं, dge.tn.gov.in पर एडमिट कार्ड कर सकेंगे डाउनलोड
TN Class 10 board exams 2020: 15 जून से शुरू होंगी परीक्षाएं, dge.tn.gov.in पर एडमिट कार्ड कर सकेंगे डाउनलोड

TN Class 10 board exams 2020: तमिलनाडु में कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं को फिर से शेड्यूल किया गया है। नए शेड्यूल के मुताबिक एसएसएलसी की परीक्षाएं (SSLC Exam) 15 जून, 2020 से शुरू होंगी और 25 जून 2020 तक चलेगीं। यह जानकारी राज्य के शिक्षा मंत्री केए सेनगोटायन ने दी है। उन्होंने ने कहा कि यह परीक्षाएं इसके पहले 1 जून से 12 जून, 202c0 तक निर्धारित की गई थी। लेकिन अब इन्हें आगे बढ़ा दिया गया है। कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से छात्रों की सुरक्षा के लिए सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं। इसके मुताबिक परीक्षा केंद्रों की संख्या 3,800 से बढ़ाकर 12,000 कर दी है। सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए एक कमरे में केवल 10 छात्रों को बैठने की अनुमति दी जाएगी।

बता दें कि पहले यह परीक्षाएं 1 जून से 15 जून 2020 के बीच आयोजित की जाएगी। लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए परीक्षाओं को आगे टाल दिया गया है। लेकिन अब यह परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी। अकेले तमिलनाडु नहीं कई राज्यों के बोर्ड की परीक्षाओं को वायरस के संक्रमण की वजह से परीक्षाओं को आगे टालना पड़ा था। लेकिन अब धीरे-धीरे जैसे ही लॉकडाउन में छूट मिली है परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इसके तहत हाल ही में सीबीएसई ने जुलाई में परीक्षाएं कराने का फैसला किया है। यह परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई 2020 तक आयोजित की जाएगी।  

 ये है परीक्षा का पूरा शेड्यूल

15 जून- लैंग्वेज

17 जून- इंग्लिश

19 जून- मैथ्स

20 जून- ऑप्श्नल लैंग्वेज

22 जून- साइंस

24 जून- सोशल साइंस

25 जून- वोकेशनल

TN Class 10 board exams 2020: ऐसे डाउनलोड कर पाएंगे एडमिट कार्ड

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://www.dge.tn.gov.in/ पर जाएं

- यहां होमपेज पर दिख रहे हॉल टिकट पर क्लिक करें

- अब स्क्रीन पर एक नया पेज दिखने लगेगा

- आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें

- सबमिट विकल्प पर क्लिक करें

-आपका हॉल टिकट स्क्रीन पर दिखाई देगा

- इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें

chat bot
आपका साथी