SSC Steno Exam 2019: दो दिन पहले शुरू होगी स्टेनोग्राफर परीक्षा, कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया फ्रेश एग्जाम डेट नोटिस

SSC Steno Exam 2019 आयोग द्वारा मंगलवार 24 नवंबर 2020 को जारी नोटिस के अनुसार एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और ग्रेड डी परीक्षा 2019 के पहले चरण यानि कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम का आयोजन 22 दिसंबर से 24 दिसंबर 2020 तक किया जाएगा।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 01:05 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 01:06 PM (IST)
SSC Steno Exam 2019: दो दिन पहले शुरू होगी स्टेनोग्राफर परीक्षा, कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया फ्रेश एग्जाम डेट नोटिस
पहले स्टेनोग्राफर परीक्षा को 24 दिसंबर से 30 दिसंबर तक आयोजित करने की घोषणा की गयी थी।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। SSC Steno Exam 2019: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और ग्रेड डी परीक्षा 2019 की चयन प्रक्रिया के अंतर्गत कंप्यूटर आधारित परीक्षा को पूर्व-निर्धारित तिथियों से दो दिन पहले शुरू करने की घोषणा की है। आयोग द्वारा मंगलवार, 24 नवंबर 2020 को जारी नोटिस के अनुसार एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा 2019 के पहले चरण यानि कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम का आयोजन 22 दिसंबर से 24 दिसंबर 2020 तक किया जाएगा। बता दें कि आयोग ने पहले जारी एग्जाम कैलेंडर में एसएससी स्टेनोग्राफर 2019 परीक्षा को 24 दिसंबर से 30 दिसंबर 2020 तक आयोजित करने की घोषणा की थी। स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और ग्रेड डी परीक्षा 2019 की तैयारी में जुटे उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, ssc.nic.in पर विजिट करके या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा 2019 तिथि से सम्बन्धित नया नोटिस देख सकते हैं.

एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा 2019: नई तिथि से सम्बन्धित नोटिस यहां देखें

कोविड-19 महामारी के चलते स्थगित की जाती रही परीक्षा

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और ग्रेड डी परीक्षा 2019 के लिए अधिसूचना 20 सितंबर 2019 को जारी की गयी थी। आवेदन की प्रक्रिया 18 अक्टूबर तक चली थी। अधिसूचना के कार्यक्रम के अनुसार कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन 5 मई से 7 मई 2020 तक किया जाना था। हालांकि, पूरे देश में कोविड-19 महामारी के चलते परीक्षा के आयोजन को आयोग बार-बार स्थगित किया जाता रहा है। एसएससी ने 7 अक्टूबर को जारी संशोधित परीक्षा कार्यक्रम में स्टेनो परीक्षा को 24 से 30 दिसंबर तक आयोजित करने की घोषणा की थी। इसके बाद आयोग ने एक बार फिर परीक्षा तिथि संशोधित करते हुए 22 दिसंबर से 24 दिसंबर 2020 तक आयोजित करने की घोषणा की है।

स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और ग्रेड डी परीक्षा 2019

स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और ग्रेड डी परीक्षा दो घंटे की होगी जिसमें जनरल इंटेलीजेंस एवं रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस और इंग्लिश लैंग्वेज एवं कॉन्प्रीहेंशन विषयों से ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल च्वाइस प्रकृति के कुल 200 प्रश्न होगें। परीक्षा के लिए अधिकतम 200 अंक निर्धारित हैं। परीक्षा में 0.25 अंकों की निगेटिव मार्किंग भी होगी।

chat bot
आपका साथी