SSC CGL Tier III Result 2018: सीजीएल टियर-3 परीक्षा का रिजल्ट जल्द होगा जारी, एसएससी ने जारी किया नोटिफिकेशन

SSC CGL Tier III Result 2018 कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन 2018 की टियर-3 परीक्षा के संबंध में एक जरूरी नोटिफिकेशन जारी किया है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Sat, 22 Aug 2020 02:41 PM (IST) Updated:Sat, 22 Aug 2020 05:11 PM (IST)
SSC CGL Tier III Result 2018: सीजीएल टियर-3 परीक्षा का रिजल्ट जल्द होगा जारी, एसएससी ने जारी किया नोटिफिकेशन
SSC CGL Tier III Result 2018: सीजीएल टियर-3 परीक्षा का रिजल्ट जल्द होगा जारी, एसएससी ने जारी किया नोटिफिकेशन

SSC CGL Tier III Result 2018: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन, सीजीएलई ( Combined Graduate Level Examination, CGLE 2018) की टियर-3 परीक्षा के संबंध में एक जरूरी नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा। नतीजों की घोषणा एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर ssc.nic.in पर जारी किया जाएगा। वहीं अगर पिछले साल की बात करें तो कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टियर-3 साल 2018 का रिजल्ट पिछले साल 8 मई को घोषित किया गया था। लेकिन इस बार कोविड- 19 संक्रमण की वजह से परीक्षा का रिजल्ट में देरी हो गई है।

इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके पढ़ें रिजल्ट से जुड़ा आधिकारिक नोटिफिकेशन

 SSC CGL टियर 3 2018 की टियर- III परीक्षा 29.12.2019 को आयोजित की गई थी। आयोग ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि, संज्ञान में आया है कि उम्मीदवार परीक्षा के परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं। आयोग उम्मीदवारों को सूचित करना चाहता है कि वर्तमान कोविड​​-19 महामारी की स्थिति के कारण मौजूदा कठिनाइयों के बावजूद, परीक्षा के परिणाम में तेजी लाने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं। आयोग कोशिश कर रहा है कि रिजल्ट जल्द से जल्द जारी किया जाएगा।

कैंड्डीटे्स इस बात का ध्यान रखें कि एसएससी सीजीएल का फाइनल सेलेक्शन डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। इसके अलावा एसएससी सीजीएल टियर 1 2018-19 परीक्षा का आयोजन 4 से 13 जून को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा कंबाइड ग्रेजुएट लेवल टियर सेकेंड 2018 परीक्षा 11 सितंबर से 13 सितंबर 2019 को आयोजित की गई थी। इसके अलावा परीक्षा का रिजल्ट 25 अक्टूबर 2019 को जारी किया गया था। वहीं इस परीक्षा के माध्यम से कुल 9598 पदों पर नियुक्तियां की गई थीं। इसके अलावा SSC ने CGL भर्ती 2018-19 के तहत कुल 11271 रिक्तियों की घोषणा की थी। कैंड्डीटे्स इस बात का ध्यान रखें कि इन पदों से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए वे आधिकारिक वेबसाइट का रुख कर सकते हैं। 

chat bot
आपका साथी