SBI Recruitment 2019: आवेदन करने की आखिरी तारीख़ कल, जानें पूरी डिटेल

SBI Recruitment 2019 जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है उनके लिए सुनहरा मौका है। वे एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर निर्धारित प्रारूप के तहत आवेदन कर सकते हैं।

By Rajat SinghEdited By: Publish:Sun, 29 Sep 2019 06:51 PM (IST) Updated:Sun, 29 Sep 2019 06:51 PM (IST)
SBI Recruitment 2019: आवेदन करने की आखिरी तारीख़ कल, जानें पूरी डिटेल
SBI Recruitment 2019: आवेदन करने की आखिरी तारीख़ कल, जानें पूरी डिटेल

नई दिल्ली,जेएनएन।  SBI Recruitment 2019: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने विशेषज्ञ कैडर अधिकारी (SCO) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख  25 सितंबर, 2019 थी , जिसे अब बढ़ाकर 30 सितंबर, 2019 कर दिया गया है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, उनके लिए सुनहरा मौका है। वे एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर निर्धारित प्रारूप के तहत आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है।

महत्वपूर्ण तारीख

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 06 सितंबर, 2019 से शुरू हुआ था, जो कि 30 सितंबर,2019 तक चलेगा। सीधे शब्दों मे कहे तो उम्मीदवार 30 सितंबर,2019 ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इन आवेदन के बाद जल्द ही परीक्षा की तारीख की भी घोषणा की जाएगी। इससे पहले 20 अक्टूबर, 2019 को परीक्षा कराए जाने की उम्मीद है। हालांकि, आवेदन की डेट बढ़ाए जाने पर इसे भी बढ़ाए जाने की उम्मीद है।

योग्यता

इस पद आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास बीएससी या एमएससी की डिग्री होनी चाहिए। हालांकि, यह डिग्री किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से रसायन विज्ञान, माइक्रोबायोलॉजी, या जैव प्रौद्योगिकी विषय में होना चाहिए। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। आवेदन की प्रक्रिया की पूरी तरह से ऑनलाइन है। उम्मीदवारों को आवेदन से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें। किसी भी प्रकार कि गलती होने पर आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। वहीं, उम्मदीवार को आवेदन के बाद आवेदन पत्र की फाइनल कॉफी का प्रिंट आउट निकाल लेना चाहिए। इसकी जरूरत भविष्य में पड़ सकती है।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों को चयन के दो चरण से गुजराना होगा। इसके उम्मीदवारों टेस्ट और इंटरव्यू देना होगा। इन परीक्षाओं में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी