RSMSSB Recruitment 2019: राजस्थान में फार्मासिस्ट, लाइब्रेरियन और स्टेनों पदों के लिए इस दिन होगी परीक्षा

RSMSSB Recruitment 2019 राजस्थान में फार्मासिस्ट लाइब्रेरियन और स्टेनों पदों के लिए परीक्षा की तारीख का एलान कर दिया है। आधिकारिक वेबसाइट पर इससे जुड़ी सभी जानकारियां मौजूद हैं।

By Neel RajputEdited By: Publish:Thu, 13 Jun 2019 03:23 PM (IST) Updated:Thu, 13 Jun 2019 03:23 PM (IST)
RSMSSB Recruitment 2019: राजस्थान में फार्मासिस्ट, लाइब्रेरियन और स्टेनों पदों के लिए इस दिन होगी परीक्षा
RSMSSB Recruitment 2019: राजस्थान में फार्मासिस्ट, लाइब्रेरियन और स्टेनों पदों के लिए इस दिन होगी परीक्षा

अजमेर, जेएनएन। राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) की तरफ से फार्मासिस्ट, लाइब्रेरियन और स्टेनों पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी गई है। जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया था वो RSMSSB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक फार्मासिस्ट, लाइब्रेरियन पदों पर नियुक्तियों के लिए एग्जाम 6 जुलाई राजस्थान के विभिन्न सेंटरों पर परीक्षा आयोजित कराई जाएगी वहीं स्टेनों पदों पर नियुक्ति के लिए 14 जुलाई को परीक्षा आयोजित कराई जाएगी।

आधिकारिक सूचना के मुताबिक फार्मासिस्ट की परीक्षा सुबह 8 बजे से 11 बजे तक आयोजित की जाएगी जबकि लाइब्रेरियन पद की परीक्षा दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक चलेगी। फार्मासिस्ट, लाइब्रेरियन पदों पर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड RSMSSB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे। कैंडिडेट वेबसाइट लगातार चेक करते रहें ताकि हर महत्वपूर्ण सूचना पर ध्यान रखा जा सके।

RSMSSB Recruitment 2019 Admit Card छात्र ऐसे करें डाउनलोड-

सबसे पहले RSMSSB की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें। यहां पर आपको एडमिट कार्ड का लिंक मिलेगा। यहां अपनी पर्सनल डिटेल दर्ज करनी होंगी। अब आपका एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा। RSMSSB लाइब्रेरियन और स्टेनो 2019 परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी