RBSE 10th Result 2020: राजस्थान बोर्ड 10वीं में भी लड़कियों का जलवा, इतने फीसदी अंक से छात्रों को छोड़ा पीछे

RBSE 10th Result 2020 राजस्थान बोर्ड 10वीं के छात्र-छात्राओं के लिए फाइनली आज वो दिन आ ही गया है जिसको उन्हें महीनों से इंतजार था

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Tue, 28 Jul 2020 03:42 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2020 04:34 PM (IST)
RBSE 10th Result 2020: राजस्थान बोर्ड 10वीं में भी लड़कियों का जलवा, इतने फीसदी अंक से छात्रों को छोड़ा पीछे
RBSE 10th Result 2020: राजस्थान बोर्ड 10वीं में भी लड़कियों का जलवा, इतने फीसदी अंक से छात्रों को छोड़ा पीछे

RBSE 10th Result 2020: राजस्थान बोर्ड दसवीं में भी लड़कियों का जलवा बरकरार है। यहां भी लड़कियों ने छात्रों को पीछे छोड़ दिया है। परीक्षा में कुल  81.41 छात्राओं ने सफलता हासिल की है।  वहीं 78.99 फीसदी छात्र सफल हुए हैं। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार राजस्थान बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट भी जारी कर दिया है। परीक्षा में कुल 80.63 फीसदी छात्रों ने सफलता पाई है। वहीं अगर पिछले साल से अगर तुलना करें तो यह सुधरा है। औवर ऑल प्रतिशत में करीब 1 फीसदी का इजाफ हुआ है। दरअसल जहां पिछले साल 79.85%

रहा था। वहीं इस बार 80 फीसदी से ज्यादा है।

कुल पास प्रतिशत- 80.63%

परीक्षा में शामिल हुए कुल छात्र- 11,79,830

परीक्षा में सफलता पाने वाले छात्र- 9,29,045

परीक्षा में कुल छात्राएं सफल- 81.41%

परीक्षा में कुल छात्र सफल- 78.99 %

शिक्षा मंत्री शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा करेंगे।माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (आरबीएसई) सचिव डी. पी. जारोली की अध्यक्षता में जारी किया गया। रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले लगभग 11, 79,830 छात्र-छात्राएं अपना स्कोर चेक कर पाएंगे।

 आरबीएसई 10वीं रिजल्ट 2020 आधिकारिक पोर्टल के लिए डायरेक्ट लिंक

आरबीएसई 10वीं रिजल्ट 2020 जागरणजोश पर देखने के लिए डायरेक्ट लिंक

राजस्थान बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट डायरेक्ट लिंक

साल 2019 में इन छात्रों ने किया था टॉप

हितेश कुमार शर्मा- 99.33%

कौशल कुमार- 99.17%

शीला जाट- 99.17%

कोमल- 98. 33%

कौस्तभ अग्रवाल- 98.50 %

साल 2019 में 79.85 फीसदी स्टूडेंट्स हुए थे पास

आरबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 79.85 फीसदी छात्र पास हुए थे। इनमें 79.45 फीसदी लड़के और 80.35 फीसदी लड़कियों का पास प्रतिशत रहा था। इसके साथ ही सीकर, नागौर और झुंझुनु जिलोंं के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया था। यहा का कुल पास प्रतिशत 85 से अधिक रहा था। वहीं कोटा, उदयपुर और धौलपुर में सबसे कम 72 फीसदी पास प्रतिशत परीक्षार्थी ही सफल हुए थे। बता दें कि पिछले साल राजस्थान बोर्ड 10वीं का परिणाम जून माह में जारी किए गए थे। लेकिन इस बार कोविड-19 संक्रमण की वजह से रिजल्ट में देरी हुई है।

साल 2018 में कुछ ऐसा था रिजल्ट

राजस्थान बोर्ड 10वीं 2018 परिणाम में कुल 79.86 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए थे। इसके तहत 80.06 प्रतिशत लड़के पास हुए थे और 79.75 प्रतिशत लड़कियां फीसदी छात्र सफल हुए हैं।

गौरतलब है कि राजस्थान बोर्ड ने कोविड-19 संक्रमण के कारण मार्च में 10वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं। इसके बाद जून में कोरोना वायरस के मामलों के बीच में भी 10वीं की अधूरी परीक्षाएं आयोजित कराई थीं। इस तरह राजस्थान अकेला राज्य बन गया था, जहां छूटी हुईं परीक्षाओं का आयोजन करने के बाद रिजल्ट जारी किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी