Rajasthan University Exam Time Table 2020: यूजी फाइनल ईयर सहित पार्ट 1 और पार्ट 2 के बचे हुए पेपर का टाइम टेबल जारी, 18 सितंबर से होगी परीक्षा

Rajasthan University Exam Time Table 2020 परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर टाइम टेबल देख सकते हैं।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Thu, 10 Sep 2020 04:06 PM (IST) Updated:Thu, 10 Sep 2020 04:06 PM (IST)
Rajasthan University Exam Time Table 2020: यूजी फाइनल ईयर सहित पार्ट 1 और पार्ट 2 के बचे हुए पेपर का टाइम टेबल जारी, 18 सितंबर से होगी परीक्षा
Rajasthan University Exam Time Table 2020: यूजी फाइनल ईयर सहित पार्ट 1 और पार्ट 2 के बचे हुए पेपर का टाइम टेबल जारी, 18 सितंबर से होगी परीक्षा

Rajasthan University Exam Time Table 2020: राजस्थान यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण खबर है। यूनिवर्सिटी द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट पर अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के लिए अंतिम वर्ष की परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही यूजी पहले और दूसरे वर्ष के ड्यू पेपर, यानी बचे हुए पेपर की परीक्षाओं का भी कार्यक्रम जारी किया गया है। यूजी पाठ्यक्रमों के लिए बीए, बीकॉम और बीएससी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 18 सितम्बर से 26 अक्टूबर, 2020 तक आयोजित होंगी। जबकि, पार्ट 1 और पार्ट 2 के ड्यू पेपर की परीक्षाओं का आयोजन 18 सितम्बर से 15 अक्टूबर, 2020 तक किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र, यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर टाइम टेबल देख सकते हैं। बता दें कि इस बार परीक्षा के पैटर्न में भी बदलाव किया गया है। पहले इन पाठ्यक्रमों के लिए तीन घंटे के पेपर होते थे, जबकि इस बार प्रत्येक पेपर के लिए दो घंटे का समय निर्धारित किया गया है।

इन स्टेप से डाउनलोड करें शेड्यूल

परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स सबसे पहले यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट, uniraj.ac.in पर लॉगइन करें। होमपेज पर स्टूडेंट कॉर्नर में एग्जामिनेशन पर क्लिक करें। अब आपको नए पेज पर संबंधित परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल एग्जामिनेशन 2020 का लिंक दिखाई देगा। इस पर क्लिक करते ही अंडर ग्रेजुएट परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम एक नए पेज पर ओपन हो जाएगा। उम्मीदवार संबंधित परीक्षा के शेड्यूल की जांच करें। आगे उपयोग के लिए इसे डाउनलोड कर लें व प्रिंट निकाल कर रख लें।

बता दें कि ये परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी। सुबह 8 से 10 बजे की पहली शिफ्ट में अंतिम वर्ष की परीक्षाएं होंगी। जबकि, दोपहर 12 से 2 बजे की शिफ्ट में पार्ट 1 और पार्ट 2 के ड्यू पेपर की परीक्षाएं आयोजित होंगी। बता दें कि बीबीए, बीसीए व पीजी पाठ्यक्रमों का टाइम टेबल भी जल्द जारी किया जाएगा। नवीनतम अपडेट के लिए, उम्मीदवार वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। 

chat bot
आपका साथी