OSSTET 2019-20 Result: ओडिशा सेकेंड्री स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट रिजल्ट osstat.co.in पर जारी, करें चेक

OSSTET 2019-20 Result ओडिशा सेकेंड्री स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स osstat.co.in पर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 04:18 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 05:30 PM (IST)
OSSTET 2019-20 Result: ओडिशा सेकेंड्री स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट रिजल्ट osstat.co.in पर जारी, करें चेक
OSSTET 2019-20 Result: ओडिशा सेकेंड्री स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट रिजल्ट osstat.co.in पर जारी, करें चेक

OSSTET 2019-20 Result Declared: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (Board of Secondary Education, BSE Odisha,BSE) ओडिशा ने सेकेंड्री स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (odisha Secondary School Teacher Eligibility Test, OSSTET 2020) का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं osstat.co.in पर अपना स्कोर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 22 जनवरी, 2020 को आयोजित की गई थी। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार यह रिजल्ट ओएमआर शीट के फाइनल आंसर की के आधार पर नतीजे जारी किए गए हैं। इस आंसर की पर पहले कैंड्डीटे्स से आपत्ति मांगी गई थी। इस आपत्ति के आधार पर फाइनल आंसर की जारी की गई थी। अब उम्मीदवार रिजल्ट जारी करेगा। उम्मीदवार कृपया ध्यान दें कि स्कोरकार्ड पर मौजूद कैटेगिरी पीएच श्रेणी, वैकल्पिक समूह के बारे में जो जानकारी आवेदन पत्र में दी गई है, उसको बदलने के लिए कोई अनुरोध को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

परीक्षा में पास होने के लिए चाहिए इतने अंक

इस परीक्षा में आवेदन करने वाले सभी सामान्य उम्मीदवारों को इस परीक्षा में पास होने के लिए न्यूनतम 60% स्कोर करना चाहिए। वहीं एससी / एसटी / पीएस श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करने चाहिए।

बता दें कि इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म 7 दिसंबर, 2019 को जारी किए गए थे और आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 दिसंबर, 2019 थी। इसके अलावा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी 16 दिसंबर थी। यह परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उम्मीदवारों को बीएसई द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। गौरतलब है कि इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंड्डीटे्स लंबे समय से रिजल्ट की राह देख रहे थे लेकिन अब लॉकडाउन के बीच में परिणाम जारी होने से अभ्यर्थी बेहद खुश हैं। इसके अलावा हाल ही में ओडिशा बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट भी जारी किया था। इसमें 137 छात्रों ने 90 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किए हैं। 

 

chat bot
आपका साथी