NIRF Ranking 2021: जामिया हमदर्द फार्मेसी संस्थानों की श्रेणी में शीर्ष स्थान पर, चेक करें डिटेल

NIRF Ranking 2021 फार्मेसी श्रेणी में जामिया हमदर्द नई दिल्ली को पहले स्थान पर जगह मिली है। जामिया हमदर्द पिछले साल की तरह इस वर्ष में भी टॉप रैंक पर अपना स्थान बनाने में सफलता हासिल की है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Thu, 09 Sep 2021 04:47 PM (IST) Updated:Thu, 09 Sep 2021 04:47 PM (IST)
NIRF Ranking 2021: जामिया हमदर्द फार्मेसी संस्थानों की श्रेणी में शीर्ष स्थान पर, चेक करें डिटेल
नई दिल्ली स्थित जामिया हमदर्द इंस्टीट्यूट फार्मेसी श्रेणी में टॉप पर

NIRF Ranking 2021: एनआईआरएफ रैंकिंग, जिसके माध्यम से भारत में शीर्ष विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को सूचीबद्ध किया जाता है, आज 9 सितंबर को जारी की गई है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दोपहर 12 बजे एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग 2021 की घोषणा कर दी है। शिक्षा मंत्रालय के ऑफिशियल ट्वीटर पेज के माध्यम से यूट्यूब चैनल और ऑफिशियल वेबसाइट, nirfindia.org पर कार्यक्रम का लाइव सेशन आयोजित किया गया।

इस वर्ष ओवरऑल, यूनिवर्सिटी, मैनेजमेंट, कॉलेज, फार्मेसी, मेडिकल, इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, रिसर्च और लॉ कटेगरी में टॉप संस्थानों की रैंकिंग लिस्ट रिलीज की गई है। इंडिया रैंकिंग 2021 के मुताबिक, फार्मेसी कटेगरी में सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में जामिया हमदर्द, नई दिल्ली को टॉप रैंक पर रखा गया है। जामिया हमदर्द पिछले वर्ष की तरह वर्ष 2021 में भी पहले स्थान पर अपनी जगह बनाने में सफल रहा है। वहीं, दूसरे रैंक पर पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ है। पंजाब यूनिवर्सिटी को पिछले भी साल रैंक 2 पर रखा गया था।

यहां चेक करें फार्मेसी कटेगरी में टॉप 5 संस्थानों की सूची

1. जामिया हमदर्द, नई दिल्ली

2. पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़

3. बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी

4. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, मोहाली

5. इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी, मुंबई

बता दें कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, मोहाली पिछले वर्ष तीसरे रैंक पर था। जबकि, इस वर्ष यह संस्थान एक रैंक नीचे गिर गया है। वहीं, इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी, मुंबई पिछले वर्ष के चौथे स्थान से नीचे आकर पांचवे स्थान पर आ गया। बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी वर्ष 2020 में छठे स्थान पर था और इस वर्ष रैंक 3 पर अपनी जगह बनाई है।

देखें वर्ष 2020 की टॉप 5 इंस्टीट्यूट की सूची

1. जामिया हमदर्द, नई दिल्ली

2. पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़

3. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, मोहाली

4. इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी, मुंबई

5. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, हैदराबाद

chat bot
आपका साथी