NIRDPR Recruitment 2019: इंग्लिश टीचर के पदों पर हो रही है भर्ती, ऐसे करें आवेदन

NIRD Recruitment 2019 आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास 30 अक्टूबर 2019 तक का समय है। उम्मीदवार बिना समय गंवाए अंतिम तिथि से पहले इस भर्ती के लिए आवेदन कर दें।

By Neel RajputEdited By: Publish:Fri, 11 Oct 2019 09:58 AM (IST) Updated:Fri, 11 Oct 2019 10:24 AM (IST)
NIRDPR Recruitment 2019: इंग्लिश टीचर के पदों पर हो रही है भर्ती, ऐसे करें आवेदन
NIRDPR Recruitment 2019: इंग्लिश टीचर के पदों पर हो रही है भर्ती, ऐसे करें आवेदन

हैदराबाद, जेएनएन। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रुरल डेवलपमेंट एंड पंचायती राज हैदराबाद (National Institute of Rural development and Panchayati Raj- NIRD) ने इंग्लिश टीचर के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास 30 अक्टूबर, 2019 तक का समय है। उम्मीदवार बिना समय गंवाए अंतिम तिथि से पहले इस भर्ती के लिए आवेदन कर दें।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद सभी दिशा-निर्देशों को अच्छे से पढ़ लें ताकि आवेदन करने में किसी तरह की कोई गलती ना हो। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन कोन्ट्रेक्ट बेसिस पर किया जाएगा इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का इंग्लिश में फ्लूएंट होना जरूरी है।

महत्वपूर्ण तिथि (Important Date)-

इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास 30 अक्टूबर, 2019 तक का समय है। उम्मीदवार अंतिम तिथि को शाम 05.30 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

पदों का विवरण (Vacancy Details)-

इंग्लिश टीचर (English Teacher)- 02 पद

पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria)-

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)-

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री और किसी प्रतिष्ठित स्कूल या कॉलेज में इंग्लिश टीचर के तौर पर कम से कम 20 साल का एक्पीरियंस हो। यह अनुभव उम्मीदवार के पास दसवीं या बारहवीं को इंग्लिश पढ़ाने के तौर पर होना जरूरी है। इसके साथ ही उम्मीदवार का इंग्लिश में फ्लूएंट (Fluency in English) होना आवश्यक है इसके अलावा इंग्लिश ग्रामर (English Grammar) की अच्छी नॉलेज भी होनी चाहिए।

आयु सीमा (Age Limit)-

इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु 63 साल वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

कैसे करें आवेदन (How to Apply)-

इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार 30 अक्टूबर, 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अंतिम तिथि को उम्मीदवारों के पास शाम 05.30 बजे तक का समय रहेगा। इसके बाद उम्मीदवार का लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nirdpr.org.in पर जाकर अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर दें।

यह भी पढ़ें- BRO Recruitment 2019: सीमा सड़क संगठन में 540 पदों पर हो रही है भर्ता, जानें क्या है योग्यता

chat bot
आपका साथी