NIOS 12th Result 2021: एनआईओएस 12वीं रिजल्ट का फॉर्मूला 10 दिन में और नतीजे 31 जुलाई तक करे घोषित – सुप्रीम कोर्ट

NIOS 12th Result 2021 सुप्रीम कोर्ट ने कक्षा 12 की परीक्षाओं को लेकर विभिन्न याचिकाओं पर आज 24 जून को हुई सुनवाई के दौरान एनआईओएस को 12वीं के पब्लिक एग्जामिनेशन के लिए ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया आज से 10 दिनों के भीतर पेश करने को कहा।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 12:25 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 06:33 AM (IST)
NIOS 12th Result 2021: एनआईओएस 12वीं रिजल्ट का फॉर्मूला 10 दिन में और नतीजे 31 जुलाई तक करे घोषित – सुप्रीम कोर्ट
साथ ही, उच्चतम न्यायालय ने संस्थान को आदेश दिये कि एनआईओएस 12वीं रिजल्ट 2021 को 31 जुलाई तक घोषित करें।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। NIOS 12th Result 2021: एनआईओएस से कक्षा 12 के पब्लिक एग्जाम के स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर। सुप्रीम कोर्ट ने कक्षा 12 की परीक्षाओं को महामारी के बीच रद्द किये जाने और वैकल्पिक मूल्यांकन पद्धति से रिजल्ट घोषित किये जाने को लेकर विभिन्न याचिकाओं पर आज, 24 जून 2021 को हुई सुनवाई के दौरान राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) को आदेश दिया है कि रद्द किये गये सेकेंड्री कक्षाओं के पब्लिक एग्जामिनेशन के लिए ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया आज से 10 दिनों के भीतर पेश करे। साथ ही, उच्चतम न्यायालय ने संस्थान को आदेश दिये कि एनआईओएस 12वीं रिजल्ट 2021 को 31 जुलाई तक घोषित करें।

केंद्रीय बोर्डों – सीबीएसई और सीआईएससीई एवं विभिन्न राज्यों के बोर्ड की कक्षा 12 की परीक्षाओं को लेकर दायर विभिन्न याचिकाओं की सुनवाई कर रही उच्चतम न्यायालय के न्यायधीशों, न्यायमूर्ति ए. एम. खानविल्कर और न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी की खण्डपीठ ने कहा, “एनआईओएस ने परीक्षाओं को रद्द कर दिया है और (रिजल्ट घोषित करने के लिए) स्कीम तैयार किया जा रहा है। (संस्थान को) यह आदेश दिया जाता है कि 10 दिनों के भीतर स्कीम तैयार करके अधिसूचना जारी करें और नतीजों की घोषणा, सीबीएसई और सीआईएससीई के आदेश के संदर्भ में, 31 जुलाई 2021 तक करें।”

ऑन-डिमांड एग्जाम

दूसरी तरफ, सुनवाई के दौरान खण्डपीठ ने एनआईओएस के ऑन-डिमांड एग्जाम पर रोक लगाने से इनकार किया। अधिवक्ता अगाओनकर ने दलील दी कि ऑन-डिमांड परीक्षाओं को एनआईओएस ने रद्द नहीं किया है तो इस पर खण्डपीठ ने कहा कि इन परीक्षाओं को रद्द किये जाने की आवश्यकता नहीं है। ये ‘ऑन-डिमांड’ परीक्षाएं हैं, यदि स्टूडेंट्स इनकी डिमांड नहीं करेंगे तो इनका आयोजन नहीं होगा।

महामारी के चलते रद्द हुई थीं परीक्षाएं

बता दें कि एनआईओएस ने कक्षा 12 के पब्लिक एग्जाम को महामारी के चलते रद्द करने की घोषणा की थी। संस्थान के इस निर्णय की जानकारी केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने 4 जून 2021 को एक ट्वीट के माध्यम से दी थी। शिक्षा मंत्री ने कहा था कि इन स्टूडेंट्स के मूल्यांकन के लिए क्राइटेरिया जल्द ही घोषित किया जाएगा। साथ ही, शिक्षा मंत्री ने बताया था कि इससे लगभग 1.75 लाख स्टूडेंट्स को फायदा होगा।

chat bot
आपका साथी