NEET PG Result 2019: आज जारी होगा नीट पीजी का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

NEET PG Result 2019, नेशनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन आज नीट एंट्रेंस टेस्ट पीजी परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा।

By Arti YadavEdited By: Publish:Thu, 31 Jan 2019 12:40 PM (IST) Updated:Thu, 31 Jan 2019 12:40 PM (IST)
NEET PG Result 2019: आज जारी होगा नीट पीजी का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
NEET PG Result 2019: आज जारी होगा नीट पीजी का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

नई दिल्ली, जेएनएन। NEET PG Result 2019, नेशनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन (NBA) आज नीट एंट्रेंस टेस्ट पीजी (NEET 2019 PG) परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। ये जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई है। जिन छात्रों ने परीक्षा दी थी वो ऑफिशियल वेबसाइट neetpg.nbe.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट (NEET Result) चेक करने के लिए स्टडेंट्स को रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत होगीष

आपको बता दें कि रिजल्ट के साथ ही उम्मीदवार वेबसाइट पर कट-ऑफ लिस्ट भी देख सकेंगे। एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही स्टूडेंट्स अपना स्कोर कार्ड भी डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा सभी को अलग से भी स्कोर कार्ड भेजा जाएगा।

गौरतलब है कि नीट एंट्रेंस एग्‍जाम 6 जनवरी को जम्मू और कश्मीर के उम्मीदवारों को छोड़कर सभी छात्रों के लिए आयोजित की गई थी। देशभर में इसके लिए 165 केंद्र बनाए गए थे। नीट पीजी-2019 में 1,48,000 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। मेडिकल के पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए नीट पीजी एंट्रेंस परीक्षा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में पास होने वाले स्टूडेंट्स को पीजी कोर्स में एडमिशन मिलता है। ये परीक्षा नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (एनबीई) द्वारा आयोजित की जाती है।

NEET PG Results 2019: ऐसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट

सबसे पहले NBA की ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं। होमपेज पर दिए गए NEET PG के टैब पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें। रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। आप रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं।
chat bot
आपका साथी