NDA Admit Card 2019 Released: एनडीए ने जारी किए एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

9 जनवरी को इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई थी जो 4 फरवरी 2019 को खत्म हो गई।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Publish:Sat, 30 Mar 2019 11:23 AM (IST) Updated:Sat, 30 Mar 2019 11:24 AM (IST)
NDA Admit Card 2019 Released: एनडीए ने जारी किए एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
NDA Admit Card 2019 Released: एनडीए ने जारी किए एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

नई दिल्ली, जेएनएन। Union Public Service Comission (UPSC) ने NDA परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया हैं। परीक्षार्थी संघ लोक सेवा आयोग की ऑफीशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर इसे  डाउनलोड कर सकते हैं। 

आपको बता दें कि परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड 29 मार्च 2019 से 21 अप्रैल शाम 4 बजे तक डाउनलोड कर सकते हैं। नेशनल डिफेंस एकेडमी और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नेवल एकेडमी परीक्षा 2019 का आयोजन 21 अप्रैल 2019 को किया जा रहा है। 9 जनवरी को इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई थी जो 4 फरवरी 2019 को खत्म हो गई।

परीक्षार्थियों को बता दें कि इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग है यानि की किसी भी प्रश्न के गलत उत्तर देने पर आपके अंक काट लिए जाएंगे। इसके साथ ही परीक्षार्थी ओएमआर शीट पर केवल काले बॉलपेन का ही इस्तेमाल करना होगा पेंसिल या स्याही वाले पेन का या किसी और रंग के पेन का इस्तेमाल नहीं करना है। 

परीक्षा से पहले ही सभी अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करके प्रिंट आउट लेलें क्योंकि परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। किसी भी आवेदक को बाई पोस्ट या फिर बाई मेल एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा। इस परीक्षा को पास करने वाले आवेदक को आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के 143वें एनडीए कोर्स और 105वें इंडियन नेवल एकेडमी कोर्स में दाखिला मिलेगा।

chat bot
आपका साथी