जामिया मिलिया इस्लामिया में प्रशिक्षक की देखरेख में रोजाना दी जाएगी छात्रों को योग की ट्रेनिंग

जामिया मिलिया इस्लामिया में अब हर रोज छात्र और छात्राओं को अलग-अलग ग्रुपों में योग की ट्रेनिंग दी जाएगी।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Fri, 21 Jun 2019 04:51 PM (IST) Updated:Fri, 21 Jun 2019 04:51 PM (IST)
जामिया मिलिया इस्लामिया में प्रशिक्षक की देखरेख में रोजाना दी जाएगी छात्रों को योग की ट्रेनिंग
जामिया मिलिया इस्लामिया में प्रशिक्षक की देखरेख में रोजाना दी जाएगी छात्रों को योग की ट्रेनिंग

नई दिल्ली, एएनआइ। Jamia Millia Islamia (JMI) जामिया मिलिया इस्लामिया में अब हर रोज छात्र और छात्राओं को अलग-अलग ग्रुपों में योग की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसकी जानकारी देते हुए वाइस चांसलर नजमा अख्तर ने कहा कि विश्वविद्यालय इसके लिए प्रशिक्षक की भी नियुक्ति करेगा।

योग को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह फैसला लिया है। अब जामिया के कैंपस में छात्र और छात्राओं को एक प्रशिक्षक की देखरेख में योग की ट्रेनिंग दी जाएगी।

उधर, जामिया मिलिया इस्लामिया में भी शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस मौके पर छात्रों के अलावा कैंपस के आस-पास रहने वाले लोगों ने भी योग किया।

योग करने वालों में छात्र, छात्राओं के अलावा विश्वविद्यालय के स्टाप और आसपास के लोग भी शामिल रहे। योग करने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे।

दिल्ली-NCR की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी