दिल्ली में भीषण गर्मी की वजह से 10वीं और 12वीं क्लास की विशेष कक्षाएं स्थगित

दिल्ली में भीषण गर्मी से हर कोई परेशान है। गर्मी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 10वीं और 12वीं क्लास की विशेष कक्षाएं को स्थगित करने का फैसला किया है।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Wed, 03 Jul 2019 02:31 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jul 2019 02:31 PM (IST)
दिल्ली में भीषण गर्मी की वजह से 10वीं और 12वीं क्लास की विशेष कक्षाएं स्थगित
दिल्ली में भीषण गर्मी की वजह से 10वीं और 12वीं क्लास की विशेष कक्षाएं स्थगित

नई दिल्ली, जेएनएन। राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी से हर कोई परेशान है। गर्मी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 10वीं और 12वीं क्लास की विशेष कक्षाएं(remedial classes) को स्थगित करने का फैसला किया है। इसकी जानकारी दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने दी है। ट्विटर पर उन्होंने बताया कि छात्रों को गर्मी की वजह से कोई परेशानी न हो इसके उन्होंने Delhi Directorate of Education (DoE) को निर्देशित किया है कि 10वीं और 12 वीं की विशेष कक्षाओं को स्थगित किया जाए।

मनीष सिसोदिया ने ट्विटर पर लिखा कि उन्हें छात्रों और उनके परिजनों के स्वास्थ्य की चिंता है इसलिए सरकार ने विशेष कक्षाओं को स्थगित करने का फैसला किया है।

उधर, दिल्ली से सटे गाजियाबाद में प्रशासन ने गर्मी की वजह से पांच जुलाई तक आठवीं क्लास तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। इससे पहले गर्मी की वजह से गर्मी की छुट्टी को दो जुलाई तक बढ़ा दिया गया था।

8वीं तक के क्लास आठ जुलाई तक बंद
इससे पहले तीस जुलाई को दिल्ली सरकार ने गर्म मौसम को देखते हुए स्कूलों में 8वीं क्लास तक के लिए गर्मी की छुट्टियों को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया था। 8वीं तक बच्चों के स्कूल अब 8 जुलाई से खुलेंगे। सरकार ने ये फैसला राजधानी में पड़ रही तेज गर्मी की वजह से लिया है। गर्मी की वजह से लोगों का यहां पर हाल बेहाल है।

दिल्ली में जल्द होगी बारिश
मौसम विज्ञान विभाग के अुनसार, मानसून के दस्तक देने की कड़ी में बुधवार को बारिश के आसार बने हैं और उसके बाद इसमें तेजी आएगी। मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि पूर्व दिशा चल रही हवाओं ने दिल्ली-एनसीआर में मानसून के अनुकूल वातावरण तैयार कर दिया है। ऐसे में विंड सिस्टम अगले 72 घंटे में दिल्ली पहुंच जाएगा। इससे न केवल दिल्ली बल्कि हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दर्जनभर जिलों में झमाझम बारिश होगी। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले एक सप्ताह के दौरान दिल्ली- एनसीआर में बारिश और आकाश में बादल छाए रहेंगे और झमाझम बारिश भी हो सकती है।

दिल्ली-NCR की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

chat bot
आपका साथी