CBSE CTET Datasheet December 2019: शिक्षक बनना चाहते हों तो जरूर पढ़ें यह खबर

CBSE CTET Datasheet December 2019 सीबीएसई की आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक सीटीईटी के 13वें संस्करण की परीक्षा का आयोजन 08 दिसंबर 2019 को किया जा रहा है।

By Neel RajputEdited By: Publish:Mon, 09 Sep 2019 04:41 PM (IST) Updated:Mon, 09 Sep 2019 05:04 PM (IST)
CBSE CTET Datasheet December 2019: शिक्षक बनना चाहते हों तो जरूर पढ़ें यह खबर
CBSE CTET Datasheet December 2019: शिक्षक बनना चाहते हों तो जरूर पढ़ें यह खबर

नई दिल्ली, जेएनएन। CBSE CTET Datasheet December 2019: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार को सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) के लिए परीक्षा की तारीख का एलान कर दिया है। सीबीएसई की आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक सीटीईटी के 13वें संस्करण की परीक्षा का आयोजन 08 दिसंबर, 2019 को किया जा रहा है।

देश के बीएड और बीटीसी कर चुके या कर रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए यह बड़ी खबर है, क्योंकि एक शिक्षक के तौर पर कार्य करने के लिए प्रत्येक उम्मीदवार को CTET की परीक्षा पास करना आवश्यक होता है। सीबीएई देश के 110 शहरों में यह परीक्षा आयोजित कराने जा रहा है। बता दें कि CTET के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 अगस्त, 2019 को शुरू हो चुकी है और उम्मीदवारों के पास ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 18 सितंबर, 2019 तक का समय है।

CTET December 2019: ऐसे करें आवेदन
Step-1:सबसे पहले सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
Step-2:अब होमपेज पर CTET December 2019 दिखेगा।
Step-3:इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा।
Step-4:अब यहां अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
Step-5: भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके रख लें।
Step-6:इसके अलावा उम्मीदवार इसका प्रिंट भी ले सकते हैं।

CTET DECEMBER 2019- ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां

सीटेट दिसंबर का नोटिफिकेशन- 19 अगस्त, 2019 सीटेट के लिए आवेदन करने की प्रथम तिथि- 19 अगस्त, 2019 आवेदन करने की अंतिम तिथि- 18 सितंबर, 2019 सीटेट की परीक्षा का आयोजन- 8 दिसंबर, 2019

चाहिए 50 प्रतिशत अंक
कक्षा 1 से 5 वीं तक के लिए पेपर वन और 6 से 8वीं कक्षा तक के लिए पेपर 2 का आयोजन होता है। पेपर वन में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन पास या परीक्षा में शामिल होना आवश्यक है। पेपर टू के लिए स्नातक उत्तीर्ण के साथ दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन पास होना जरूरी होता है। 50 प्रतिशत स्नातक उत्तीर्ण के साथ बीएड या बीएलएड पास भी यह परीक्षा दे सकते हैं।

निगेटिव मार्किंग का नहीं होगा प्रावधान पेपर वन व पेपर टू दोनों में 150-150 प्रश्न पूछे जाएंगे। एक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित हैं और निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं होगा। दोनों पेपर के लिए समय भी 150-150 मिनट का ही होगा। यानी एक प्रश्न को हल करने के लिए एक मिनट मिलेंगे। पेपर वन में चाइल्ड डेवलपमेंट और शिक्षा शास्त्र, एजुकेशनल साइकोलॉजी एंड टीचिंग आफ चिल्ड्रेन सहित लैंग्वेज सेक्शन से कंप्रीहेंशन, लैंग्वेज डेवलेपमेंट एंड अनसीन पैसेज पूछे जाएंगे। पेपर टू में चाइल्ड डेवलपमेंट और शिक्षा शास्त्र के अलावा लैंग्वेज वन व टू से प्रश्न होंगे। साइंस टीचर के लिए मैथ व साइंस तथा सोशल साइंस के लिए इसी सेक्शन से प्रश्न होंगे। लैंग्वेज वन व टू में कंप्रीहेंशन व लैंग्वेज डेवलपमेंट से प्रश्न पूछे जाएंगे।

chat bot
आपका साथी