MPSOS 10th, 12th Result 2019: रिजल्ट हुआ घोषित, result.mpos.net.in पर ऐसे करें चेक

MPSOS 10th 12th Result 2019 छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट result.mpos.net.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

By Rajat SinghEdited By: Publish:Mon, 22 Jul 2019 12:12 PM (IST) Updated:Tue, 23 Jul 2019 11:47 AM (IST)
MPSOS 10th, 12th Result 2019: रिजल्ट हुआ घोषित, result.mpos.net.in पर ऐसे करें चेक
MPSOS 10th, 12th Result 2019: रिजल्ट हुआ घोषित, result.mpos.net.in पर ऐसे करें चेक

नई दिल्ली, जेएनएन। मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल एजुकेशन बोर्ड (Madhya Pradesh State Open School Education Board) ने ' MP Ruk Jana Nahi' तहत दसवीं और बारहवीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिन छात्रों ने इस योजना के तहत परीक्षा दी थी, वो अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट result.mpos.net.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

बता दें कि MPSOS साल में दो बार 'MP Ruk Jana Nahi' परीक्षा का आयोजन कराती है। पहले राउंड की परीक्षा जून में कराई जाती है, तो दूसरे राउंड की परीक्षा दिसंबर में होती है। इस बार पहले राउंड की परीक्षा 6 जून, 2019 से 18 जून,2019 के बीच कराई गई। इस परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र अपना नाम, रोल नंबर और बोर्ड का नाम आदि जानकारी भर कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

ऐसे करें चेक MP Ruk Jana Nahi Results 2019: 

जिन छात्रों ने  MP Ruk Jana Nahi Exam 2019 में कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए परीक्षा दी थी, वह बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऐसे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 

Step 1: बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट  result.mpos.net.in पर जाएं।
Step 2: वेबसाइट की  'Ruk Jana Nahi Results 2019' की लिंक पर क्लिक करें।
Step 3: इसके बाद लॉग-इन करें और फिर मांगी गई जानकारी भरें।
Step 4: लॉग-इन के बाद  आपका रिजल्ट आपके सामने होगा। 
Step 5: भाविष्य के लिए आप इसके प्रिंट आउट को निकालकर सुरक्षित रख लें। 

क्या है MP Ruk Jana Nahi 
MP Ruk Jana Nahi मध्य प्रदेश सरकार की योजना है, जिसके तहत उन छात्रों की परीक्षा ली जाती है, जो रोज स्कूल नहीं जा सकते हैं। मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थापित अध्ययन केंद्रों के माध्यम से छात्रों को ऑनलाइन प्रवेश की सुविधा भी प्रदान की जाती है। प्रत्येक छात्र को रुक जन न परीक्षा में परीक्षा पास करने के लिए लगातार 9 प्रयास किए जाते हैं।

chat bot
आपका साथी