MP NHM CHO Admit Card 2020: 6 दिसंबर को होगी मध्य प्रदेश सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती परीक्षा, एडमिट कार्ड sams.co.in पर

MP NHM CHO Admit Card 2020 मध्य प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 3800 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत ऑनलाइन लिखित परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी गयी है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Mon, 02 Nov 2020 03:02 PM (IST) Updated:Mon, 02 Nov 2020 03:17 PM (IST)
MP NHM CHO Admit Card 2020: 6 दिसंबर को होगी मध्य प्रदेश सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती परीक्षा, एडमिट कार्ड sams.co.in पर
साथ ही, एनएचएम सीएचओ एडमिट कार्ड परीक्षा की तिथि से एक सप्ताह पूर्व जारी किये जाएंगे।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। MP NHM CHO Admit Card 2020: मध्य प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 3800 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत लिखित परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी गयी है। भर्ती पोर्टल पर जारी अपडेट के अनुसार मध्य प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 6 दिसंबर 2020 को आयोजित की जानी है। साथ ही, एनएचएम सीएचओ एडमिट कार्ड परीक्षा की तिथि से एक सप्ताह पूर्व जारी किये जाएंगे। जिन उम्मीदवारों ने एमपी एनएचएम सीएचओ भर्ती 2020 के लिए आवेदन किया है, वे भर्ती पोर्टल, sams.co.in पर विजिट करके डाउनलोड कर सकते हैं।

एमपी एनएचएम सीएचओ एडमिट कार्ड और एग्जाम डेट नोटिस यहां देखें

यह भी पढ़ें - MP NHM Recruitment 2020: मध्य प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में 3800 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

एमपी एनएचएम सीएचओ भर्ती परीक्षा योजना

मध्य प्रदेश एनएचएम में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) भर्ती परीक्षा दो घंटे की होगी, जो कि सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए 9.45 पर पहुंचना होगा। लिखित परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे जो कि बीएससी नर्सिंग, कम्यूनिटी हेल्थ और जनरल अवेयरनेस विषयों से सम्बन्धित होंगे।

इन टॉपिक्स से पूछे जाएंगे प्रश्न

मध्य प्रदेश एनएचएम में सीएचओ भर्ती के लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार लिखित परीक्षा के विभिन्न सेक्शन में प्रश्न पूछे जाएंगे।

बीएससी नर्सिंग / पोस्ट बीएससी नर्सिंग के टॉपिक्स - 30 प्रश्न कम्यूनिटी हेल्थ नर्सिंग चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग पैथोलॉजी फार्मेकोलॉजी न्यूट्रिशन फर्स्ट ऐड पीडियाट्रिक नर्सिंग ऐडमिनिस्ट्रेशन वार्ड मैनेजमेंट

कम्यूनिटी हेल्थ के टॉपिक्स – 60 प्रश्न रिप्रोडक्टिव और मैटर्नल हेल्थ नियोनैटल हेल्थ, चाइल्ड हेल्थ एडोल्सेंट हेल्थ फैमिली प्लानिंग एवं कॉन्ट्रासेप्टिव्स कम्यूनिकेबल डिजीजेस नॉन-कम्यूनिकेबल डिजीजेस नेशनल हेल्थ प्रोग्राम्स इमर्जेंसी मेडिकल सर्विसेस

जनरल अवेयरनेस के टॉपिक्स जनरल नॉलेज – 10 प्रश्न

बता दें कि मध्य प्रदेश राज्य सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा मध्य प्रदेश राज्य में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 3800 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना सितंबर माह में जारी की गयी थी। इन पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती संविदा के आधार पर की जानी है।

chat bot
आपका साथी