MP 11th Admission 2021: 11वीं में दाखिले के लिए इस दिन से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, एमपी बोर्ड ने की घोषणा

MP 11th Admission 2021 मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 11 प्रवेश 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने की घोषणा कर दी है। इसके मुताबिक ग्यारहवीं कक्षा में दाखिला के लिए 1 अगस्त से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी और 10 अगस्त 2021 तक चलेगी।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Wed, 14 Jul 2021 06:27 PM (IST) Updated:Wed, 14 Jul 2021 06:59 PM (IST)
MP 11th Admission 2021: 11वीं में दाखिले के लिए इस दिन से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, एमपी बोर्ड ने की घोषणा
MP 11th Admission 2021: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, एमपी बोर्ड (Madhya Pradesh Board of Secondary Education, MP Board)

MP 11th Admission 2021: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, एमपी बोर्ड (Madhya Pradesh Board of Secondary Education, MP Board) ने कक्षा 11 प्रवेश, 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने की घोषणा कर दी है। इसके मुताबिक ग्यारहवीं कक्षा में दाखिला के लिए 1 अगस्त से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी और 10, अगस्त 2021 तक चलेगी। ऐसे में स्कूल आधिकारिक वेबसाइट पर छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 

छात्र-छात्राएं ध्यान दें कि रजिस्ट्रेशन फॉर्म में जन्म तिथि, चुने गए विषय, पता, माता-पिता या अभिभावक का नाम जैसे विवरण होते हैं। इसके अलावा प्रपत्र मध्य प्रदेश बोर्ड से संबद्ध स्कूलों द्वारा डाउनलोड किए जा सकते हैं और फिर भरें जा सकते हैं। छात्रों को भविष्य के संदर्भ के लिए फॉर्म की एक प्रति रखनी चाहिए।

एमपी बोर्ड ने शाम 4 बजे 10वीं का रिजल्ट जारी करने के बाद फौरन ही 11 वीं में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की तारीखों की घोषणा कर दी है। इस बार कोविड-19 संक्रमण महामारी के चलते 10वीं की परीक्षाएं कैंसिल कर दी गई थीं। इसके बाद सीबीएसई सहित अन्य बोर्ड की तर्ज पर मध्य प्रदेश बोर्ड ने भी इवैल्यूएशन क्राइटेरिया जारी किया था। इसके अनुसार रिजल्ट तैयार करने में छात्रों के मिड टर्म एग्जाम, यूनिट टेस्ट और इंटर्नल एसेसमेंट के मार्क्स को जोड़े गए हैं। इनमें से 50 फीसटी वेटेज प्री-बोर्ड के मार्क्स को, 30 फीसदी वेटेज यूनिट टेस्ट को और शेष 20 फीसदी वेटेज इंटर्नल अससमेंट को दिया गया है।

इसी बीच मप्र सरकार ने 25 जुलाई से स्कूल खुलने का ऐलान किया है। राज्य के सीएम शिवराज सिंह ने कहा है कि राज्य में 11वीं और 12वीं की कक्षाओं के लिए 50 फीसदी क्षमता के साथ 25 जुलाई 2021 से स्कूल शुरू हो जाएंगे। इस दौरान प्रक्रिया ऐसी होगी कि सप्ताह में एक दिन छात्रों का एक ग्रुप आएगा और दूसरे दिन दूसरा ग्रुप आएगा। वहीं 1 अगस्त से कॉलेज भी खोले जाएंगे लेकिन यहां भी स्टूडेंट्स की संख्या 50 फीसदी ही रहेगी।

chat bot
आपका साथी