MHT CET Exam Date 2021: 15 सितंबर से 10 अक्टूबर तक होंगी महाराष्ट्र यूजी-पीजी प्रवेश परीक्षाएं, देखें शेड्यूल

MHT CET Exam Date 2021 महाराष्ट्र उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों में वर्ष 2021-22 में दाखिले के लिए उम्मीदवारों के चयन हेतु आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षाओं के तारीखों की घोषणा उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा कर दी गयी है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Wed, 08 Sep 2021 07:26 AM (IST) Updated:Wed, 08 Sep 2021 07:34 AM (IST)
MHT CET Exam Date 2021: 15 सितंबर से 10 अक्टूबर तक होंगी महाराष्ट्र यूजी-पीजी प्रवेश परीक्षाएं, देखें शेड्यूल
यूजी-पीजी प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन अगले सप्ताह यानि 15 सितंबर से शुरू होकर अगले माह में 10 अक्टूबर तक चलेंगी।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। MHT CET Exam Date 2021: महाराष्ट्र सरकार में उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने मंगलवार, 7 सितंबर 2021 को राज्य के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अडर-ग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट कोर्से में शैक्षणिक वर्ष 2021-22 में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार राज्य में यूजी-पीजी प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन अगले सप्ताह यानि 15 सितंबर से शुरू होकर अगले माह में 10 अक्टूबर 2021 तक चलेंगी। ये परीक्षाएं राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों में दाखिले के लिए उम्मीदवारों के चयन हेतु आयोजित की जाएंगी।

इस लिंक से देखें पूरा शेड्यूल

इस वर्ष, कुल 8,55,869 उम्मीदवारों ने एमएचटी सीईटी 2021 परीक्षा के लिए अपना पंजीकरण कराया है। इसके अलावा, राज्य में कॉलेज 1 नवंबर 2021 से फिर से खुलने की उम्मीद है। राज्य कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र ने भी इस साल राज्य में COVID-19 महामारी के कारण परीक्षा केंद्रों की संख्या में वृद्धि की है। परीक्षा 226 केंद्रों में COVID 19 प्रोटोकॉल और दिशानिर्देशों के कड़ाई से पालन के साथ आयोजित की जाएगी।

महाराष्ट्र सीईटी सेल द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, एमबीए प्रवेश के लिए एमएएच सीईटी 16, 17 और 18 सितंबर 2021 को आयोजित किया जाएगा। एमएएच सीईटी परिणामों की घोषणा 20 अक्टूबर 2021 को की जाएगी। हालांकि, एमएएच सीईटी 2021 एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख अभी घोषित नहीं की गयी है। एमएएच सीईटी की तारीख 2021 जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट - mba2021.mahacet.org पर जारी की जाएगी। दूसरी तरफ, एमएचटी इंजीनियरिंग परीक्षा 20 सितंबर 2021 से आयोजित की जाएगी।

एमएचटी सीईटी 2021 परीक्षा की तारीख पहले जून महीने के लिए थी। हालांकि, COVID-19 के बढ़ते मामलों के कारण इसमें देरी हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उच्च शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने बताया कि एमएचटी सीईटी 2021 परीक्षा की तारीख जून से विलंबित हो गई थी क्योंकि सभी की सुरक्षा के लिए उचित सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई जानी थी।

chat bot
आपका साथी