MHT CET Exam 2020: काॅमन एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा टली, शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

MHT CET Exam 2020 महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल (Maharashtra State Common Entrance Test Cell) ने सीईटी (Common Entrance Test 2020) परीक्षा फिलहाल टल गई है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Tue, 23 Jun 2020 06:19 PM (IST) Updated:Tue, 23 Jun 2020 06:19 PM (IST)
MHT CET Exam 2020: काॅमन एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा टली, शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
MHT CET Exam 2020: काॅमन एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा टली, शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

MHT CET Exam 2020: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल (Maharashtra State Common Entrance Test Cell) ने सीईटी,काॅमन एंट्रेंस टेस्ट (Common Entrance Test 2020) परीक्षा फिलहाल टल गई है। कोविड-19 के प्रकोप के कारण परीक्षा को आगे बढ़ा दिया गया है। अब नई परीक्षा की तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी। वहीं इस संबंध में हॉयर और टेक्निकल एजुकेशन मिनिस्टर उदय सामंत ने इस संबंध में एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में कहा गया है, राज्य में कोविड -19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए और छात्रों के स्वास्थ्य को देखते हुए इन सभी परीक्षाओं को स्थगित किया जा रहा है। भविष्य में नई तारीखों की घोषणा की जाएगी। ऐसे में स्टूडेंट्स ध्यान रखें कि ऑफिशियल वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाकर लेटेस्ट अपडेट चेक करते रहें।

बता दें कि यह परीक्षाएं जुलाई और अगस्त में आयोजित होने वाली थीं। वहीं इसके पहले, MHT CET परीक्षा 2020 अप्रैल में आयोजित होने वाली थी, जिसे फिर से स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद तय किया गया कि यह परीक्षा जुलाई-अगस्त में होगी। इसके बाद अब यह परीक्षा फिर टाल दी गई है। 

पहले निर्धारित शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार पहले यह एग्जाम 13 से 23 अप्रैल, 2020 तक आयोजित किया जाना था। इस एंट्रेस एग्जाम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 7 जनवरी, 2020 से शुरू हुई और ऑनलाइन फीस का भुगतान की अंतिम तारीख 7 मार्च, 2020 थी। वहीं पिछले शेड्यूल के मुताबिक 5 अप्रैल, 2020 को एडमिट कार्ड जारी किए जाने थे। लेकिन अब क्योंकि परीक्षा स्थगित कर दी गई है। सेल ने देश भर में फैली महामारी कोरोना वायरस की वजह से लिया गया है।

वैसे यह पहली परीक्षा नहीं है, जिसे टाल दिया गया है। इसके पहले प्रतियोगी समेत तमाम बोर्ड परीक्षाएं भी टाली जा चुकी हैं। वहीं सीबीएसई और आईसीएससी सहित अन्य परीक्षाएं अभी भी लंबित है। यह परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई को आयोजित होनी है। हालांकि अभी इस पर मंथन चल रहा है।  

chat bot
आपका साथी