NEET PG 2020: नीट पीजी और एमडीएस 2020 काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, mcc.nic.in पर करें चेक

NEET PG 2020 मेडिकल काउंसलिंग कमेटी(Medical Counselling Committee MCC ) ने नीट पीजी (NEET PG 2020) और एमडीएस (MDS ) राउंड 2 की काउंसिलिंग के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Fri, 29 May 2020 11:44 AM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 11:44 AM (IST)
NEET PG 2020: नीट पीजी और एमडीएस 2020 काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, mcc.nic.in पर करें चेक
NEET PG 2020: नीट पीजी और एमडीएस 2020 काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, mcc.nic.in पर करें चेक

NEET PG 2020: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (Medical Counselling Committee, MCC ) ने नीट पीजी (NEET PG 2020) और एमडीएस (MDS ) सेकेंड राउंड 2 की काउंसिलिंग के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके मुताबिक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 3 जून 2020 से शुरू हो रही है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस प्रक्रिया में हिस्सा लेना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर डिटेल चेक करके आवेदन कर सकते हैं।

सेकेंड राउंड की काउंसिलिंग में केवल वही उम्मीदवार हिस्सा ले सकते हैं, जिन्होंने नीट पीजी परीक्षा 2020 में सफलता पाई हो और पहले दौर की काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन न कर पाएं हो। वह उम्मीदवार सेकेंड राउंड के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार दूसरे राउंड की काउंसलिंग में वे भी शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था, लेकिन उन्हें कोई संस्‍थान नहीं म‍िला या जो अलॉट क‍िया गया, उसको अपग्रेड करने के इच्छुक उम्मीदवार सेकेंड राउंड की काउंसल‍िंग के ल‍िये आवेदन कर सकते हैं।ऐसे में उम्मीदवारों के लिए राहत भरी खबर है। 

बता दें कि मेडिकल काउंसलिंग कमेटी के द्वारा केवल 50 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा सीट्स और 100 प्रतिशत सेंट्रल यूनिवर्सिटीज की सीटों के लिए काउंसलिंग कराई जाती है। वहीं ऑल इंडिया कोटा के लिए नीट पीजी 2020 काउंसलिंग के पहले राउंड का परिणाम 10 अप्रैल को घोषित किया जा चुका था। सीट के अलॉमेंट के बाद संस्थान में ऑनलाइन माध्यम से रिपोर्टिंग की आख़िरी तारीख 20 अप्रैल, 2020 थी जिसे बढ़ा कर 24 अप्रैल, 2020 कर दिया गया है। अब इसके बाद दूसरा शेड्यूल आयोजित किया जा रहा है।

ये है पूरा शेड्यूल

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरुआत करने की तारीख- 3 जून 2020

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट- 9 जून 2020, सुबह 10 बजे

विकल्प भरने की तारीखें- 4 से 9 जून, 2020

सेकेंड राउंड की तारीखों का परिणाम- 12 जून, 2020

संस्थान में शामिल होने की अंतिम तिथि- 18 जून, 2020

chat bot
आपका साथी