MCU PGDCA DCA Result 2020: पीजीडीसीए और बीसीए सहित अन्य सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणाम घोषित

MCU PGDCA DCA Result 2020 माखनलाल यूनिवर्सिटी या एमसीयू भोपाल ने पीजीडीसीए डीसीए एमएससी और बीसीए के सेकेंड सेमेस्टर एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर दिया है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Thu, 27 Feb 2020 02:08 PM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 02:08 PM (IST)
MCU PGDCA DCA Result 2020: पीजीडीसीए और बीसीए सहित अन्य सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणाम घोषित
MCU PGDCA DCA Result 2020: पीजीडीसीए और बीसीए सहित अन्य सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणाम घोषित

MCU PGDCA DCA Result 2020: माखनलाल यूनिवर्सिटी या एमसीयू भोपाल ने पीजीडीसीए, डीसीए, एमएससी और बीसीए के सेकेंड सेमेस्टर एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को एमसीयू यूनिवर्सिटी की ऑफिशियिल वेबसाइट http://www.mcu.ac.in/examination-info-results/ पर जाना होगा। यहां जाकर नाम, रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से स्टूडेंट्स अपना परिणाम देख सकते हैं। बता दें कि ये परीक्षाएं दिसंबर 2019 में शुरू हुई थीं। इसके तहत बीसीए, डीसीए, पीजीडीसीए, एमएससी समेत अन्य पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षाएं 23 दिसंबर से 5 जनवरी तक कराई थी।

 इस डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट करें चेक 

बता दें कि माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय (MCU) देश का पहला ऐसा विश्वविद्यालय है, जो जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन सहित 11 शैक्षणिक विभागों के लिए लिए सेमेस्टर-एंड और वार्षिक परीक्षा आयोजित करता है और फिर परिणाम ऑनलाइन घोषित करता है। फिलहाल इन कोर्सेज के परिणाम जारी किए गए हैं। 

MCU PGDCA DCA Result 2020: रिजल्ट ऐसे करें चेक

-आधिकारिक वेबसाइट www.mcu.ac.in

-होमपेज पर दिख रहे PGDCA result and DCA रिजल्ट टैब पर क्लिक करें

- अब यहां पूछी गई जानकारी जैसे रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर समेत अन्य डिटेल एंटर करें

- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगा

- परिणाम की कॉपी संभालकर भविष्य के लिए रख लें

chat bot
आपका साथी