Kurukshetra University Exam 2020: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने जारी की परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण सूचना, पढ़ें डिटेल

Kurukshetra University Exam 2020 अंडर ग्रेजुएट पोस्ट ग्रेजुएट डिस्टेंस एजुकेशन के अंतिम वर्ष के नियमित और प्राइवेट छात्रों की परीक्षाएं 10 सितंबर से होगी।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Tue, 08 Sep 2020 03:47 PM (IST) Updated:Tue, 08 Sep 2020 03:47 PM (IST)
Kurukshetra University Exam 2020: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने जारी की परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण सूचना, पढ़ें डिटेल
Kurukshetra University Exam 2020: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने जारी की परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण सूचना, पढ़ें डिटेल

Kurukshetra University Exam 2020: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट परीक्षाओं को लेकर छात्रों के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कुलपति डॉ. नीता खन्ना के निर्देश पर, परीक्षा शाखा ने यूजी / पीजी परीक्षाओं से सम्बन्धित छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंकेश्वर प्रकाश के मुताबिक, नियमित छात्र अपने रोल नंबर सम्बन्धित विभाग /कॉलेज / संस्थान से प्राप्त कर सकते हैं, या उनके पोर्टल पर लॉगइन कर डाउनलोड कर सकते हैं।

वहीं, प्राइवेट छात्र अपने रोल नंबर, onlinepaper.kuk.ac.in लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा, डिस्टेंस एजुकेशन के स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर विजिट कर प्राप्त कर सकते हैं। वैसे स्टूडेंट्स, जिनके रोल नंबर वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं हैं, वे rollnoenquiry@kuk.ac.in पर सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि परीक्षा सम्बन्धी सभी दिशानिर्देश विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट, kuk.ac.in पर उपलब्ध हैं।

बता दें कि अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, डिस्टेंस एजुकेशन के अंतिम वर्ष के नियमित और प्राइवेट छात्रों की परीक्षाएं 10 सितंबर, 2020 से शुरू होनी है। कोरोना वायरस महामारी के कारण परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में आयोजित होंगी। छात्रों की ईमेल आईडी पर सुबह 10 बजे प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया जाएगा। जबकि, दोपहर 1 बजे तक प्रत्येक छात्र को परीक्षा पूरी कर उत्तर-पुस्तिका को ईमेल के माध्यम से कॉलेज को भेजना होगा या कॉलेज में जमा कराना होगा।

बता दें कि प्रश्नपत्र प्राप्त करने के लिए और उत्तरपुस्तिका जमा कराने के लिए ईमेल आइडी की जरूरत होगी। ऑनलाइन परीक्षा केवल संबंधित परीक्षार्थी की व्यक्तिगत ईमेल आईडी के माध्यम से ही आयोजित कराई जाएगी। इसके लिए पूर्व में ही निर्देश दिया गया था कि जिन परीक्षार्थियों की ईमेल आईडी नहीं बनी है, वह अपनी ईमेल आईडी बनाकर कॉलेज को सूचित करें। वहीं, जिन छात्रों की ईमेल आईडी बनी हुई थी, उन्हें अपनी एक्टिव ईमेल आईडी संबंधित कॉलेज में अपडेट कराने के निर्देश दिए गए थे।

chat bot
आपका साथी